रायपुर। छत्तीसगढ़ में हार की हैट्रिक लगाने के बाद 19 फरवरी को कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में PCC प्रभारी सचिन पायलट बैठक में शामिल हो सकते हैं। वहीं सहप्रभारी ज़रिता लैतफलांग, विजय जांगिड़, PCC चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व CM भूपेश बघेल, पूर्व DCM टीएस सिंहदेव शामिल होंगे। जहां वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हार के कारणों और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लोकसभा, विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। ज्यादातर नगर निगमों मेयर और पंचायतों में कांग्रेस अपने अध्यक्ष भी बना सकी है। ऐसे में कांग्रेस अब बैठक कर हार की समीक्षा करेगी और आगामी संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा करेगी।