जीवानंद हलधर- जगदलपुर। देशभर में माओवाद के खात्मे को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के बस्तर में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवानों को सफलता मिल रही है। जवान गृहमंत्री के दिए गए डेडलाइन में नक्सलियों को बड़ी संख्या में ढेर भी कर रहे हैं। इसी वजह से देशभर के नक्सल प्रभावित राज्यों में मिल रही सफलता में छत्तीसगढ़ सबसे आगे है। साल के शुरुआत में 65 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराने में छत्तीसगढ़ टॉप पर है।
जगदलपुर। नक्सलियों को मार गिराने में छत्तीसगढ़ टॉप पर. @BastarDistrict #Chhattisgarh #CRPF #naxalism pic.twitter.com/BeuIeQ2ZO7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 16, 2025
बस्तर में तैनात सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स और अन्य सुरक्षाबल के अन्य जवानों के बीच तालमेल की वजह से लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इधर बस्तर आईजी सुन्दर राज पी के अब तक के कार्यकाल में 500 से ज्यादा नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। साल 2019-25 तक कई बड़े नक्सली ढेर हो चुके हैं।
सुरक्षा महकमे ने बड़े माओवादियों से सरेंडर करने की अपील
साल 2026 के पहले एक बार फिर सुरक्षा महकमे ने बड़े माओवादियों से सरेंडर करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, अब भी उनके पास आखरी मौका बचा हुआ है। अगर वे सरेंडर करते हैं तो उन्हें सरकार की बेहतर पुनर्वास योजना का फायदा मिलेगा। अगर वे आत्मसमर्पण नहीं करते तो उनका बुरा हाल होगा।