Logo
हीरोली गांव में 20-20 फीट उंचे दो नक्सली स्मारक मिले थे, जिसे संयुक्त टीम ने मिलकर जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है।

बीजापुर। बीजापुर में जवानों ने रविवार को नक्सली स्मारक को जेसीबी से ध्वस्त किया है। यहां नए कैम्प डुमरीपालनार से डीआरजी बीजापुर, महिला कमांडो और दंतेवाड़ा डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। यहां सर्चिंग के दौरान जवानों को हीरोली गांव में 20-20 फीट उंचे दो नक्सली स्मारक मिले थे, जिसे संयुक्त टीम ने मिलकर स्मारकों को जेसीबी  से ध्वस्त कर दिया है। फिलहाल क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। 

पहले भी जवानों ने किया था नक्सली स्मारक ध्वस्त 

 

बीजापुर में शुक्रवार को भी गंगालूर थाना क्षेत्र के डुमरीपालनार कैम्प से संयुक्त टीम ने नक्सली स्मारक ध्वस्त किया था। डुमरीपालनार के जंगल में करीब 30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक माओवादियों ने बनाया था, जिसे जवानों ने ध्वस्त कर दिया है।  

दंतेवाड़ा-सुकमा सीमावर्ती क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़ 

वहीं कल दंतेवाड़ा-सुकमा क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में तुमकपाल और डब्बा कुन्ना गांव के बीच जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए। मारे गए तीनों नक्सलियों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। 

एंटी नक्सल ऑपरेशन से जवानों को मिल रही सफलता 

बता दें कि, बस्तर में लगातार बढ़ रहे नक्सली हमलों को देखते हुए सीएम साय ने पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने इन घटनाओं की रोकथाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस निर्देश के बाद से सुरक्षाबलों ने बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन को बढ़ा दिया है। वहीं कल दंतेवाड़ा-सुकमा के सीमावर्ती इलाके में हुए मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। 

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ी

गौरतलब है कि, बस्तर के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है। इससे फोर्स का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं इनामी नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने से या आत्मसमर्पण किए जाने की संख्या भी बढ़ रही है।

5379487