कांकेर। नक्सली को प्रश्रय देने और सहयोग करने वाले कोयलीबेड़ा क्षेत्र के 2 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी अविनाश ठाकुर के नेतृत्व में थाना कोरर के अपराध 108/2015 धारा 147, 148, 149, 307, 212 के तहत 25, 27, आर्म्स एक्ट, 38 (2), 39 (2), 19 विधि के खिलाफ कार्रवाई की।
मामले के मुख्य नक्सली आरोपी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर डिविजन के बड़े कैडर के नक्सली कमांडर प्रभाकर उर्फ बालमुरी नारायण राव, राजे कांगे उर्फ निर्मला उर्फ मालती व अन्य नक्सली आरोपियों को माह दिसंबर 2024 में अपने घर में छिपाकर रुकवाकर प्रश्रय देकर, आस-पास क्षेत्र में अपने वाहनों में बैठाकर छिपाकर शहर और गांव लाने ले जाने, दैनिक कार्य, खाने-पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था करने वाले नक्सली सहयोगी रमेश कुमार कुमेटी पिता छत्तर सिंह (55), निवासी कड़में व चिन्तु ताम्रकार पिता कड़में व चिन्तु ताम्रकार पिता हिरासिंह (36), निवासी कड़में को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है। आरोपी कमांडर प्रभाकर के साथ डकैती व हत्या की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं।
गुण्डराजगुड़ेम मुठभेड़ में मार गिराए महिला समेत दो नक्सली
वहीं 2 मार्च को सुकमा जिले के किस्टारम थाना क्षेत्र के गुण्डराजगुड़ेम के जंगल में शनिवार सुबह नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में डीआरजी के जवानों ने महिला नक्सली समेत 2 को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से शवों के अलावा हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। मारे गए नक्सलियों के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें ... दहशत में नक्सली : फोर्स और सरकार के कड़े रवैये से घबराए, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने और शांति वार्ता की अपील
मुठभेड़ स्थल व आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा सघन सचिंग अभियान चलाया जा रहा है। आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 28 फरवरी को जिला सुकमा के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुकमा डीआरजी व कोबरा बटालियन की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 1 मार्च की सुबह लगभग 9 बजे से गुण्डराजगुडेम के जंगल क्षेत्र में डीआरजी टीम एवं सशस्त्र माओवादियों के बीच रुक-रुककर कई बार कर मुठभेड़ हुई।
कई नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने की खबर
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान से कई और माओवादियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना को देखते हुए आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। विस्तृत जानकारी सर्च अभियान पूर्ण होने पर जारी की जायेगी। एसपी ने कहा कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुड़े | अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
60 दिन में 67 हार्डकोर माओवादी ढेर
आईजी ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुए वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरुद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत विगत 60 दिनों में बस्तर रेंज में कुल 67 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीएएफ व बस्तर फाइटर व अन्य सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा मजबूत जबूत मनोबल व स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।