अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने बंटी उर्फ रावण की लंका ढहा दी है। रावण के गिरोह के 9 आदतन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने इन बदमाशों को कान पकड़कर उठक-बैठक करवते हुए जुलूस भी निकाला। पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों में खुशी की लहर है।
रायगढ़ पुलिस ने 9 आदतन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों का ना सिर्फ जुलूस निकाला, बल्कि उनसे हर चौक चौराहे में उठक बैठक भी करवाया. @RaigarhDist @RaigarhPolice #Chhattisgarh pic.twitter.com/vOZTEl0rY9
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 10, 2024
उल्लेखनीय है कि, बंटी नामक बदमाश दलाली का काम करते हुए आए दिन मारपीट और अवैध वसूली में सक्रिय रहने के लिए बाकायदा इलाके के अनेक बदमाशों को मिलाकर गिरोह बन लिया है। अपने बड़े गिरोह के चलते ही वह खुद को रावण कहता है। मारपीट और लूट की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में जूटमिल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का ना सिर्फ जुलूस निकाला, बल्कि उनसे हर चौक चौराहे में उठक बैठक भी करवाया। आरोपियों से कहलवाया कि, मारपीट करना पाप है कानून हमारा बाप है। वहीं मारपीट का मास्टरमाइंड बंटी साहू अपने दो अन्य साथियों के साथ अभी फरार है।
रायगढ़ पुलिस ने 9 आदतन बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों का ना सिर्फ जुलूस निकाला, बल्कि उनसे हर चौक चौराहे में उठक बैठक भी करवाया. @RaigarhDist @RaigarhPolice #Chhattisgarh pic.twitter.com/t3gRpjt5Vr
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 10, 2024
युवक को बांधकर पीटने का वीडियो हुआ था वायरल
दरसअल, जूट मिल क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उसने रमेश साहू नामक युवक को बंधक बनाकर उसके कपड़े उतार कर उसके साथ मारपीट की थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। शाम तक घटना में शामिल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रायगढ़: बदमाश ने युवकों को नग्न कर पीटा, वीडियो वायरल#bastartalkies #bastartalkiesnews #ChhattisgarhNews #raigarh pic.twitter.com/A5qCIQg8UD
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) December 10, 2024
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं-
1. आशीष यादव, 2. अभिकांत राज यादव, 3. मनीष सिदार, 4. रमन यादव, 5. श्याम यादव, 6. बबलू साहू, 7. राजू साहू, 8. राजा सारथी, 9. संदीप सारथी।