बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में देर रात एक कार अनियंत्रित होकरअज्ञात वाहन से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन साल की बच्ची और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात पति, पत्नी और बच्ची कार में सवार होकर लाटाबोड़ से घोठिया आ रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर उनकी कार अज्ञात वाहन से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं तीन साल के मासूम बच्ची और पिता गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को इलाज के लिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे राजनांदगांव रेफर किया गया है।
सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, 2 की मौत, 7 घायल
वहीं 20 जनवरी को बालोद जिले में अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई । हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज को पास के अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें राजनांदगांव रिफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें...बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी : एक की मौत, 4 घायल, ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार रामायण मंडली वाले थे। वे सभी मनकी के रहने वाले थे और रायपुर से वापस अपने गांव मनकी की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पिनकापार चौकी के ग्राम गिधवा चौक के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए।
मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल
बताया जा रहा है कि, मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास ही के एक अस्पताल में भिजवाया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें राजनांदगांव रिफर किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।