Logo
बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार  जिले में पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने लवन बाजार सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर पकड़ा। जहां इनके पास 500, 200 और 100 के कुल 6400 रुपये नकली नोट बरामद किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों आरोपी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्रिंटर मशीन, प्रिंटर कागज की सहायता से 100, 200 एवं 500 रुपये के नकली नोट छापते थे। वहीं आरोपियों से पूछताछ पर विनायक नगर भटगांव रायपुर में स्थित किराए के मकान से 2,26,000 रूपये नकली नोट भी बरामद किया गया। इसके अलावा नोट बनाने में इस्तेमाल प्रिंटिंग मशीन, प्रिंटर कागज और 2,32,400 रुपये के नकली नोट बरामद किया गया है। 

इसे भी पढ़ें... नकली नोट सप्लायर गिरफ्तार : फरसगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उत्तराखंड का निवासी निकला गिरोह का सरगना 

नकली नोट सप्लायर गिरफ्तार 

उल्लेखनीय है कि, फरसगांव पुलिस  ने एक आरोपी को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया था। थाना प्रभारी संजय शिंदे ने बताया कि, नकली नोट के मामले में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी राजेश सोरी को नकली नोट की सप्लाई करने वाला पकड़ा गया है। पकड़ा गया आरोपी प्रेमानंद सरकार उत्तराखंड का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से 500 के 09 नकली नोट कुल 04 हजार 500 रुपये बरामद किए हैं। इस तरह से पुलिस को अंतर्राजीय नकली नोट सप्लाई करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। 

5379487