Logo
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की कोतवाली में एक युवक की आत्महत्या के बाद उपजा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शुक्रवार को युवक का शव गांव ले जाने से इनकार करते हुए परिजनों ने जमकर बवाल काटा।

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। कोतवाली में एक युवक की आत्महत्या के बाद गुरुवार से मचा बवाल शुक्रवार को जारी रहा। हॉस्पिटल में युवक के शव लेकर उनके परिजनों ने सुबह से हंगामा शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस और युवक के परिजनों में भिड़ंत भी हुई। महिलाओं ने कुछ महिला पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई भी कर दी। 

उल्लेखनीय है कि, पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद पूरा बवाल मचा हुआ है। जिला चिकित्सालय परिसर बलरामपुर के पास से शव ले जाने के दौरान मृतक के परिजनों ने  पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस पर महिलाओं ने लाठियां भी भांजी हैं। इसी दौरान दौड़ते वक्त एक पुलिसकर्मी गिर गई। शव लेने से परिजन इंकार कर रहे हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का शव संतोषी नगर गांव लाया गया है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

गुमशुदा महिला के भाई ने बताया
गुमशुदा महिला के भाई ने बताया कि, मृतक अपनी पत्नी रीना को प्रताड़ित करता था। पत्नी के प्रति उसका व्यवहार ठीक नहीं था। उसकी सास ने भी उसे घर से निकाल दिया था वह एक छोटे से कमरे में रह रही थी। इस बीच बहन रीना पिछले 15 दिनों से लापता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पूछताछ के लिए उसके पति को थाना बुलाया गया। लेकिन उसने थाने में ही आत्महत्या कर ली। 

5379487