रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बास्केटबॉल मैदान स्थित पुलिस लाइन में बालक वर्ग चयन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर, बीरगांव, राजनांदगांव, कोरबा, महासमुंद, बलौदाबाजार-भाटापारा, देवेन्द्र नगर से बालक वर्ग के 40 खिलाड़ी शामिल हुए है। वहीं 16 से 22 दिसबंर को तेलंगाना में आयोजित होने वाली 49वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के संरक्षक अनिल पुसदकर, अध्यक्ष पीताम्बर गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद ठाकुर ने सभी बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उनको होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के संरक्षक अनिल पुसदकर, अध्यक्ष पीताम्बर गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद ठाकुर, उपाध्यक्ष आनंद सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर,सह सचिव सुधीर राजपाल, वीरेन्द्र देशमुख, नलिन शर्मा, हूमन राम यदु, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे से देवेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, बीएसएनएल से मिथलेश ठाकुर, सुनील ठाकुर उपस्थित थे।