Logo
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे। जहां सड़कें खराब हैं वहां भी और जहां सड़कें अच्छी हैं वहां भी हादसे हो रहे हैं। 

आशीष कुमार- बतौली- सेदम। सरगुजा में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मौत की सड़क बनती जा रही है। बतौली थाना क्षेत्र में झरगंवा मोड़ से पहले राजस्थान ढाबा के सामने तेज रफ्तार हाईवा ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क पर घसीटता रहा। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा घायल युवक को 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पैशन प्रो बाइक क्रमांक सीजी 15 सी वी 9968 में सवार होकर ग्राम पंचायत झरगंवा निवासी राजेश्वर राम नायक पिता वेदराम उम्र 28 वर्ष लगभग अपने साथी मंदीप उम्र लगभग 24 वर्ष के साथ बतौली से अपने घर रात 11:00 बजे जा रहा था, तभी अल्युमिनियम फैक्ट्री सिलसिला में चलने वाली तिवारी बिल्डकॉन की हाइवा क्रमांक सीजी 15 ए सी 2356 की चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को पीछे से अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार भी हाईवे के नीचे फंसे रहे और दूर तक घिसटते रहे। इस हादसे में बाइक चला रहे राजेश्वर नायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल युवक मनदीप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसकी गंभीर स्थिति बनी हुई है। 

1

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार

अल्युमिनियम फैक्ट्री में चलने वाली तेज रफ्तार हाईवा की चपेट से घटना होने पर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना से बाइक चकनाचूर हो गई। देर रात दुर्घटना होने से ग्रामीणों की आवाजही भी कम थी, जिससे हाईवा वाहन के चालक दोनों युवकों को गाड़ी में फंसे होने के बावजूद मौके से फरार हो गया। युवकों को 112 की सहायता से बाहर निकाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

तेज रफ्तार ही दुर्घटना का कारण

बीते कई महीनों से बतौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन और शराब के नशे में धुत वाहन चालकों की लापरवाही कई लोगों की जान ले चुकी है। जिस पर रोकथाम लगाना आम जनता के लिए जरूरी हो गया है।

5379487