Logo
बेमेतरा जिले में ग्राम पंचायत सचिव के पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ग्राम पंचायत सचिव के पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, आरोपी सचिव का पड़ोसी है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला साजा थाना क्षेत्र के घोटवानी गांव का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सचिव के पिता अनिल निर्मलकर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोपी मृतक का पड़ोसी जीवन वर्मा है। बताया जा रहा है कि, आपसी रंजिश के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद से वह फरार है। 

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल 
इधर घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी जीवन वर्मा के घर का घेराव किया है। वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद है और मामला शांत कराने में जुटी हुई है। इधर एक टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

कुछ दिनों पहले सौतेली मां ने करवाई लर थी बेटे की हत्या

वहीं कुछ दिनों पहले बलौदाबाजार जिले में सौतेली मां ने 14 वर्षीय बालक की हत्या के लिए 3 अपचारी बालकों को सुपारी देकर हत्या करवाई। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। 

महानदी किनारे मिली थी बालक की लाश 

बताया जा रहा है कि, सगी चाची और सौतेली मां ने 14 साल के बेटे को मरवाने के लिए अपचारी बालकों को 50 रुपये की सुपारी दी थी। इसके बाद लड़के उसे महानदी के किनारे ले गए और बैल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। अगली सुबह बालक का शव मिला था, जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। 
 

5379487