बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा  के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जेके घृतलहरे ने नए वर्ष की शुरुआत अपने अकादमिक एवं कार्यालयीन सदस्यों को उपहार देकर किया। आज नए वर्ष के प्रथम दिवस पर डाइट प्राचार्य ने अपने सभी व्याख्याता एवं कार्यालयीन सदस्यों को सफारी सूट एवं सभी अकादमिक शिक्षिकाओं को उपहार स्वरूप ब्रांडेड साड़ी उपहार दिया और नववर्ष की खुशियां मनाई। नए वर्ष में हम सबको जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य करने शुभकामना भी दिए। 

डाइट के प्राचार्य के साथ शिक्षक और शिक्षिकाएं 

गौरतलब है कि, डाइट एक प्रशिक्षण संस्थान है। जहां पर प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और व्याख्याताओं का वर्ष भर प्रशिक्षण चलता रहता है। डाइट बेमेतरा में प्रशिक्षण की बेहतर व्यवस्था की जाती है और संबंधित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका लाभ और परिणाम आने वाले दिनों में हम सबको देखने को मिलेंगे। इस प्रशिक्षण में सभी अकादमिक एवं कार्यालयीन सदस्यों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सभी अकादमिक एवं कार्यालयीन सदस्यों ने उपहार प्रदान करने के लिए डाइट प्राचार्य का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया। 

इसे भी पढ़ें... रीलबाज मैडम सस्पेंड : स्कूल में पढ़ाते-पढ़ाते भी बनाती रहती थी रील, बच्चों ने की थी शिकायत

ये वरिष्ठ रहे उपस्थित 

इस अवसर पर संस्थान की वरिष्ठ व्याख्याता उषा किरण पांडेय, एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, राजकुमार वर्मा, यमुना जांगड़े, श्रद्धा तिवारी, सरस्वती साहू, पूनम पांडे सरस्वती साहू, पूनम पांडेय, अमिंदर भारती, नागेंद्र शर्मा, कमलेश शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा, रोहित सेन, चंद्रिका यादव सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।