Logo
अबूझमाड़ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो महिला समेत कुल 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। जवानों और नक्सलियों के बीच 4 जनवरी से मुठभेड़ चल रही है।

इमरान खान- नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस दौरान दो महिला नक्सली सहित कुल 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। मृत नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर शामिल है। जिनकी शिनाख्त की जा रही है l वहीं मुठभेड़ के दौरान एके 47, एसएलआर राइफल और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।  

नक्सल विरोधी सर्च अभियान में चार जिले दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर एवं कोंडागांव की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 4 जनवरी शनिवार की शाम से रुक- रुककर मुठभेड़ जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक दो महिला नक्सली सहित कुल 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। एसपी प्रभात कुमार ने  पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें.... पत्रकार हत्याकांड : मुख्य आरोपी ठेकेदार हैदराबाद से देर रात गिरफ्तार

शनिवार से जारी है मुठभेड़ 

सर्च में AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद हुआ है। वहीं इस मुठभेड़ में दंतेवाड़ा DRG के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी शामिल थी। वहीं सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार की शाम से रुक- रुक कर मुठभेड़ जारी है। 

डीआरजी के तीन जवान घायल  

वहीं बीते दिनों बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से 3 जवान घायल हो गए थे। डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान तोड़का के पास यह ब्लास्ट हुआ था। वहीं घायल हुए जवानों को मामूली चोटें आई थी। 

5379487