Logo
संयुक्त सचिव सौरभ जैन ने सिमगा सीएचसी का निरीक्षण किया। अस्पताल कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। मरीजों को छाता और एमसीआर चप्पल जैसे कई सामान भी वितरित किए गए।

तुलसीराम जायसवाल- भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा क्षेत्र के सिमगा में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सौरभ जैन ने शनिवार 12 अप्रैल को सिमगा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद सभी चिकित्सा एवं प्रशासनिक स्टाफ को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अधिकतम प्रयास करने के निर्देश दिए। उनके साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के मिशन संचालक विजय दयाराम के. और राज्य सलाहकार (एम एंड ई) आनंद साहू भी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान सौरभ जैन ने अस्पताल के ओपीडी, जनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, दंत चिकित्सा विभाग, टीकाकरण कक्ष, फिजियोथैरेपी, लैब, फार्मेसी और ऑपरेशन थिएटर का जायजा लिया और वहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना।

संयुक्त सचिव ने की स्वास्थय सुविधाओं की समीक्षा

संयुक्त सचिव ने अस्पताल में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे कुष्ठ रोग, टीबी, एनसीडी, एचआईवी आदि की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को दी जा रही दवाओं की उपलब्धता, फॉलोअप व्यवस्था और फील्ड लेवल जांच एवं उपचार व्यवस्था की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सौरभ जैन ने कुष्ठ रोगियों के लिए आयोजित पीओडी (प्रिवेंशन ऑफ डिसएबिलिटी) कैंप का अवलोकन किया, जहां मरीजों को जल-तेल उपचार के माध्यम से स्वयं की देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। 

मरीजों को वितरित किए गए निम्न सामान

इस अवसर पर मरीजों को छाता और एमसीआर चप्पल भी वितरित किए गए। टीबी रोगियों को ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’ के तहत निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत फूड बास्केट प्रदान किए गए। इसके अलावा चिरायु योजना के तहत उपचारित सीएचडी और कॉकलियर इम्प्लांट प्राप्त कर रहे चार बच्चों और उनके अभिभावकों से भी संयुक्त सचिव ने मुलाकात कर उपचार की जानकारी ली।

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान एसडीएम अंशुल वर्मा, सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पारस नाथ पटेल सहित सिमगा अस्पताल के अन्य चिकित्सक और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

5379487