संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे 20 गाड़ियों को पुलिस ने जप्त कर लिया है। इनमें 8 ट्रैक्टर, 6 हाईवा और मुरुम ले जा रहे 6 वाहन शामिल हैं। वाहन संचालकों पर 75 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरकंडा, पौसरा और सिविल लाइन क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की जांच हुई। जांच में पता चला कि, अरपा नदी में सेन्दरी, कोनी, मंगला, घुटकु, निरतु, कछार, लोफंदी, तुरकाडीह में अवैध रेत खनन किया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के 10, चूना पत्थर के 4 और अवैध मुरुम के 6 मामलों समेत कुल 20 मामलों पर कार्रवाई की और 20 गाड़ियों को जप्त कर लिया। वहीं वाहन चालकों पर75 हजार रुपयों का जुर्माना भी लगाया गया है।