Logo
नक्सल प्रभावित जिलों के अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य जारी है। 70 किलोमीटर सड़क का काम दिसंबर महीने तक पूरा हो जाएगा। 

महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। नक्सल प्रभावित जिलों में फोर्स के कारण अब विकास की बयार बहने लगी है। सिलगेर क्षेत्र में नक्सलियों के गढ़ में सड़क निर्माण हुआ है, जिसके बाद अब उन जगहों में भी शासन की योजनाएं पहुंच रही है। जहां पहले जाने के बारे में सोचना भी मन में डर पैदा करता था। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में फोर्स ने अपनी दखलांदाजी बढ़ाई है। 

पुलिस ने उन क्षेत्रों में कैंप स्थापित किए हैं, जहां जाना पहले कभी मुमकिन ना था, घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सिलगेर गांव में भी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। बीजापुर  जिले से 70 किलोमीटर और आवापल्ली, सिलगेर में लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क का निर्माणधीन दिसंबर माह तक पूर्ण हो जाएगा। इस क्षेत्र में नक्सली की दखलंदाजी के कारण जनता को बुनियादी सुविधाओं को मोहताज होना पड़ रहा था, लेकिन अब इस गांव की दशा और दिशा बदलने लगी है। 

Road being built in Naxalite areas
नक्सल क्षेत्रों में बनाई जा रही सड़क 

सड़क बनने से ग्रामीणों को मिलेगी राहत

ग्राम सिलगेर के बुधराम, सोमू सहित आधा दर्जन ग्रामीणों ने बताया कि, गांव तक सड़क बनने से लोग आसानी से ब्लॉक, जिला मुख्यालय जाना- आना हो सकेगी। साथ ही बीमार होने से एम्बुलेंस भी गांव तक पहुंच सकेगी। क्योंकि सड़क नहीं होने से मरीज को खाट एवं कावड़ से स्वास्थ्य केन्द्र लेना पड़ता है।

सिलेगर में कड़ी सुरक्षा के बीच बन रही सड़क 

सुरक्षाबलों के कैंप के कारण इस क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। सुरक्षाबलों  की निगरानी में इस क्षेत्र में सड़क का निर्माण हुआ है, जिससे ये क्षेत्र अब तेजी से विकसित हो रहा है। बीजापुर जिले के सीमावर्ती जिला सुकमा जिले का सिलगेर पिछले चार साल से सुर्खियों में है।

नक्सल प्रभावित गांवों में बन रही सड़क 

नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सड़कों का निर्माण किया जाना चुनौतियों से भरा है। इसके बाद भी कोडोली, नेलनसार और गंगालूर तक सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में नक्सली भोले भाले ग्रामीणों को मोहरा बना कर सड़क निर्माण का विरोध करते हैं। अब फिर से इन इलाकों में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें... दो शराबी शिक्षकों से ग्रामीण परेशान : कलेक्टर से की शिकायत, नहीं हटाने पर आंदोलन की दी चेतावनी

दिसंबर तक पूरी होगी सड़क 

लोक निर्माण विभाग जगदलपुर जोन के मुख्य अभियंता जीआर रावटे एवं अधीक्षण अभियंता डीएल टेकाम ने बताया कि ठेकेदार को निर्देश दिया कि फोर्स के सहयोग से सिलगेर गांव तक निर्माणाधीन दिसंबर माह तक पूरा करें। जिससे ग्रामीणों को आसानी से ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय जाना हो सके।

jindal steel jindal logo
5379487