Logo
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में तैनात Sniffer Dog सोना ने ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में रजत पदक जीता है। यह कॉम्पिटिशन झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित हुआ।  

गणेश मिश्रा- बीजापुर। 68वें ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से भाग लेते हुए बीजापुर में तैनात बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के विस्फोटक खोजी श्वान सोना ने रजत पदक जीता है।

बीजापुर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 68वें ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में सभी राज्यों के पुलिस एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों में तैनात विस्फोटक खोजी श्वानों के बीच 10 फरवरी से 15 फरवरी तक रांची, झारखण्ड में (Explosive DOG Events) में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमे बीजापुर बीडीएस में तैनात Sniffer डॉग सोना ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

India Police Duty Meet

एसपी ने सोना के हेंडलर को किया सम्मानित

आयोजन समिति झारखण्ड की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं रजत पदक से खोजी श्वान सोना को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने इस सफलता के लिए डॉग हैंडलर आरक्षक/21 सोमन कुमार रिगरी को बधाई देकर पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि, Sniffer Dog सोना एक बहुत ही शार्प और अनुभवी डॉग है, जो विगत 01 वर्ष से जिले में तैनात होकर बीडीएस टीम के साथ IED ढूंढने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

ch ad
5379487