Logo
पिछले दिनों नेशनल पार्क में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 31 लोग मारे गए थे। इनमें से 28 नक्सलियों की पहचान हो गई है। इन पर 1 करोड़ रुपयों से ज्यादा का ईनाम घोषित था।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बसतर संभाग के नेशनल पार्क मुठभेड़ में मारे गए 31 में से 28 नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख रुपयों का ईनाम था। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ति के बाद इस बाद का पुलिस ने खुलासा किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए 31 में से 28 नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। मुठभेड़ में नक्सलियों के एक DVCM, 9ACM, 7 PPCM रेंक के और 11 पार्टी मेम्बर मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों द्वारा अलग- अलग मुठभेड़ों में जवानों से लूटे गए हथियार भी बरामद किए गए हैं।

वर्ष 2006 मे मुरकीनार camp attack, वर्ष 2007 में रानीबोदली camp attack, वर्ष 2013 में नुकनपाल ambush, वर्ष 2025 अम्बेली IED blast घटनाए में नक्सल मास्टरमाइंड था नेशनल पार्क मुठभेड़ में मारा गया DVCM हुंगा कर्मा l

  • नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में  माओवादियों में से 28 माओवादियों की हुई शिनाख्त, शेष 03 मारे गये माओवादियों की पहचान की जा रही है।
  • मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार की हुई शिनाख्त।

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा बताया गया कि नेशनल पार्क एरिया में थाना फरसेगढ़ क्षेत्रार्न्गत हुए मुठभेड़ में मारे गये 31 माओवादियों में से 11 महिला एवं 17 पुरूष माओवादियों की पहचान पूरी हो चुकी है। मारे गये 28 माओवादियों के शव विधिवत परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि मुठभेड़ में मारे गये वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव, डीव्हीसीएम हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू वर्ष 1996 में माओवादी संगठन में भर्ती होकर लम्बे समय से संगठन में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था । हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू के विरूद्ध जिला बीजापुर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट,  अपहरण, कैम्प अटैक एवं पुलिस पार्टी पर हमला जैसे मामलों के 08 अपराध पंजीबद्ध एवं 03 स्थाई वारंट लंबित पाया गया है। 

undefined
undefined
undefined
undefined
undefined
undefined
naxal list

नक्सल मास्टरमाइंड हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू के द्वारा जिले में घटित महत्वपूर्ण घटनाए :-

  1. वर्ष 2006 मे मुरकीनार छसबल कैम्प पर हमला 
  2. वर्ष 2007 में रानीबोदली छसबल कैम्प पर हमला 
  3. वर्ष 2013 में नुकनपाल कैम्प से निकली केरिपु पार्टी पर हमला में शामिल
  4. वर्ष 2025 अम्बेली में पुलिस पार्टी के वाहन पर IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल l

मारे गये अन्य माओवादियों के विरूद्ध थानों में पंजीबद्ध माओवादी अपराध में लंबित वारंट की जानकारी -

  1. सुभाष ओयाम (एसीएम) थाना फरसेगढ़ लंबित वारंट- 02
  2. शशीकला कुड़ियम(पार्टी सदस्य) थाना बीजापुर लंबित वारंट -02
  3. सुखमती ओयाम(पीपीसीएम) थाना कुटरू लंबित वारंट -10
  4. रघु पूनेम (पीपीसीएम) थाना गंगालूर लंबित वारंट -01
  5. सन्नू उईका (एसीएम) थाना गंगालूर लंबित वारंट -01 

अभियान के दौरान माओवादियों के बरामद हथियार की पहचान की गई है 

  1. एके 47- दिनांक 01.12.2014 को जिला सुकमा थाना चिन्तागुफा क्षेत्रान्तर्गत कसलपाड के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में माओवादियों के द्वारा लूटा गया था।
  2. 5.56mm INSAS rifle दिनांक 29.12.2013 को मिरतुर साप्ताहिक बाजार में तैनात छसबल आरक्षक पर माओवादियों के द्वारा हमला कर लूट लिया गया था।
  3. 303 रायफल दिनांक 16.04.2006 को माओवादियों के द्वारा छसबल कैम्प मुरकीनार थाना उसूर पर हमला कर लूटा गया था।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025 में बस्तर रेंज में  पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में अब तक  AK47-02  नग, 7.62mm SLR-05 नग , 5.56mm INSAS- 02 नग & .303 RIFLE- 03 नग सहित  कुल 77 हथियार बरामद हुआ है l

इस तरह वर्ष 2024 में वर्ष में बस्तर रेंज में  पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में अब तक LMG Rifle 03 नग AK 47-10 नग, 7.62mm SLR-11 नग , 5.56mm INSAS- 09 नग & .303 RIFLE- 15 नग सहित  कुल  286 हथियार बरामद हुआ है l

5379487