गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर बसें गांव के ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कुछ तश्वीरें भेजी हैं, जिसमें पूवर्ती सीआरपीएफ बेस कैंप के पास के गांवों के खेतों में ड्रोन बम के टुकड़े पाए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि, पुलिस आदिवासी गांवों को निशाना बनाकर ड्रोन बम बरसा रही है। उनका कहना है कि, पुलिस नियमित रूप से तेकुलगुडा- जगरगोंडा पुलिस थाने क्षेत्र में आने वाले कोंडापल्ली, गुंडम पुवर्थी और भट्टीगुडा गांवों पर ड्रोन हमले कर रही है। इस मामले पर SP ने कहा कि, हमें कोई जानकारी नहीं है।
सुकमा और बीजापुर जिले की सीमा पर बसें गांव के ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि, पुलिस आदिवासी गांवों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले कर रही है. @SukmaDist #Chhattisgarh #tribal @DistrictBijapur pic.twitter.com/fvcK7t0V3w
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 26, 2024
जगरगुंडा और टेकलगुडेम क्षेत्र में बसे पूवर्ती, गुंडम, भट्टीगुड़ा के ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स पर ड्रोन बम से हमले का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि, शुक्रवार रात अलग-अलग ठिकानों पर ड्रोन से बम गिराए गए हैं। हालांकि, इस बमबारी में किसी को कोई चोट नहीं आई है। गांव वालों ने हमारे संवादाता को तस्वीरें भेजीं हैं, जो कि, फटे हुए बम के अवशेष हैं और करीब 1 से डेढ़ फीट का गड्ढा है। ग्रामीणों का कहना है कि बमबारी से गांव के लोगों में काफी दहशत है।
इसे भी पढ़ें... स्कूल में मना 'अंजोर उत्सव' : दीप जलाकर बच्चों ने एकता, प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश
एसपी ने आरोपों को ठहराया गलत
इस मामले को लेकर सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि, यह आरोप गलत हैं और फिलहाल हमें बमबारी की कोई जानकारी नहीं है। मामला क्या है, हम इसका पता लगवा रहे हैं।