Logo
बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। जिसका असर अब साफ- साफ अब नक्सलियों में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में 14 नक्सलियों ने लाल आतंक से तौबा कर आत्मसमर्पण कर दिया है। 

श्याम करकू- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है। जिसका असर अब साफ- साफ अब नक्सलियों में देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में 14 नक्सलियों ने लाल आतंक से तौबा कर आत्मसमर्पण कर दिया है। इसी के साथ इस वर्ष के अब तक में 137 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा कर ली हैं। वही विभिन्न घटनाओं में शामिल रहे 306 नक्सलियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों को आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई है। 

इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 

1. उसूर एसओएस अंतर्गत मारुड़बाका आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष 1 लाख की ईनामी महिला नक्सली नागी पोडियामी पति समैया पोडियामी उम्र 38 निवासी कडतीपारा मारुड़बाका। 

2. गंगालुर एरिया कमेटी अंतर्गत पुसनार भूमकाल मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर अर्जुन पुनेम उर्फ अरजू उर्फ मेड्डी पिता बुधराम पुनेम उम्र 25 निवासी बड्डेपारा गंगालुर। 

3. भूमकाल मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर बघेल पुनेम उर्फ बुधरु पिता कोवा पुनेम उम्र 35 निवासी गोरगेपारा थाना गंगालुर। 

4. आरपीसी मिलिशिया सदस्य बी सेक्शन रंगा पोटाम पिता लखमा पोटाम उम्र 25 निवासी पुसनार गायतापारा गंगालुर। 

5. पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य सुदरु पुनेम उर्फ मोरका सुदरू पिता सुक्कू पुनेम उम्र 26 निवासी पुसनार गायता पारा गंगालुर। 

6. पुसनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य अर्जुन पोटाम उर्फ आयतु पिता लक्खु पोटाम उम्र 23 निवासी बड्डेपारा पुसनार गंगालुर। 

7. पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य बुधराम पोटाम उर्फ नेती बुधराम पिता सोमलू पोटाम उम्र 26 निवासी गयतारपारा पुसनार। 

8. गंगालूर एरिया कमेटी के अंतर्गत पुसनार डीएकेएमएस सदस्य राजू पोटाम पिता मासा पोटाम उम्र 32 निवासी पुसनार गायतापारा गंगालुर। 

9. पुसनार भूमकाल मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर हेमन पुनेम पिता सुक्कू पुनेम उम्र 26 निवासी पुसनार बंटी पारा गंगालुर। 

10. पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य सतरु पुनेम पिता कोवा पुनेम उम्र 55 निवासी पुसनार बंटी पारा गंगालूर। 

11. पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य सोमलू कुंजाम पिता मासा कुंजाम उम्र 40 निवासी पुसनार बंटी पारा गंगालुर। 

12. पुसनार भूमकाल मिलिशिया सदस्य मंगलू हेमला उर्फ मुंडी पिता हुंगा हेमला उम्र 35 निवासी बंटी पारा पुसनार गंगालुर। 

13. भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत सीएनएम सदस्य सूदरु मड़कम पिता सन्नू मड़कम उम्र 24 निवासी मदपाल मिरतुर।  

14. पश्चिम बस्तर डिविजन प्रेस टीम पार्टी सदस्य संतोष मोड़ियाम पिता आयतु मोड़ियाम उम्र 30 निवासी पेद्दाकोरमा थाना बीजापुर शामिल हैं। 

आत्मसमर्पित नक्सली विभिन्न घटनाओं में शामिल थे। नक्सलियों को आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 25 -25 हजार रुपये नगद प्रोत्साहन राशि दी गई है। 

671 नक्सलियों ने किया सरेंडर 

इसी कड़ी में सोमवार को अंबागढ़ चौकी जिले के पास महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली सप्ताह के पहले दिन एक महिला नक्सली ने लाल आतंक का रास्ता छोड़ महाराष्ट्र पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष सरेंडर कर दिया है। अब तक महाराष्ट्र फोर्स के समक्ष 671 माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़ समाज के मुख्य धारा से जुड़ गए हैं।
 

jindal steel jindal logo
5379487