Logo
बिलासपुर जिले के बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में बिलासपुर-कोलकाता की फ़्लाइट में बम होने सुचना मिली। जिसके बाद एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में बिलासपुर-कोलकाता की फ़्लाइट में बम होने सुचना मिली। जिसके बाद एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। तत्काल कलेक्टर, एसपी के नेतृत्व बम स्क्वार्ड और तकनीकी जानकारों की टीम मौके पर पहुंची और पूरी फ्लाइट को सर्च किया गया। जब बम नहीं मिला तो फ्लाइट को रवाना किया गया, इस दौरान यात्री काफी दहशत में थे। 

इन बड़ी एयर लाइंस कंपनियों को मिल चुकी हैं धमकियां 

उल्लेखनीय है कि, सरकार की सख्ती के बावजूद विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। देश की प्रमुख एयरलाइनों को एक बार फिर से बम धमकी मिली है, जिसमें इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और अकासा एयर शामिल हैं। गुरुवार (24 अक्टूबर) को 70 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पिछले 11 दिनों में लगभग 250 विमानों को ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ा है।

अकासा एयर ने धमकी की पुष्टि

अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर को कुछ विमानों को सिक्योरिटी अलर्ट मिले हैं। अकासा एयर की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा व नियामक अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

विस्तारा, इंडिगो और एयर इंडिया को भी मिली धमकियां

सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा की 20 उड़ानों को बम धमकी मिली है। कुल मिलाकर 70 से अधिक विमानों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इससे यात्रियों और क्रू सदस्यों के बीच चिंता बढ़ गई। हालात को संभालने के लिए सभी एयरलाइनों ने अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू किया है। इसके अलावा इंडिगो के 20, अकासा के 25 और विस्तारा के 20 विमानों को बम धमकी मिली है।

11 दिनों में 250 उड़ानों को मिली बम धमकी

पिछले 11 दिनों में भारत की अलग-अलग एयरलइन्स कंपनियों की करीब 250 उड़ानों को बम धमकियों का सामना करना पड़ा है। सुरक्षा एजेंसियों ने इन सभी घटनाओं को गंभीरता से लिया है और जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक इन धमकियों में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिसे देखते हुए कई धमकियों को "होक्स कॉल" माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें... RAIPUR SOUTH BY ELECTION : दिग्गजों की मौजूदगी में पर्चा भरने के बाद बोले आकाश- मैं एक सामान्य घर का लड़का

धमकी देने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की योजना

इस सप्ताह की शुरुआत में, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों से निपटने के लिए विधायी कदम उठाने की योजना बना रही है। इसमें बम धमकी देने वालों को नो-फ्लाई सूची में डालने का प्रावधान शामिल होगा। सरकार ने इसके साथ ही धमकी के लिए इस्तेमाल किए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉॅर्म्स को भी फटकार लगाई है। 


 

5379487