बिलासपुर। कई तरह की कवायद के बाद भी जिले के करीब 2 लाख लोगों ने अभी तक राशन कार्ड की जांच नहीं कराई है। ये वो लोग हैं, जिन्होंने अपना आधार कार्ड जमा नहीं करने के साथ ही बायोमीट्रिक भी नहीं करवाया है। राज्य सरकार की ओर अभी अक्टूबर तक लोगों को छूट दी गई है कि वे बिना सत्यापन के भी राशन ले सकते हैं। इस वजह से अफसरों को भी नहीं पता चल पा रहा है कि राशन लेने वालों में कितने कार्ड फर्जी हैं। उनका कहना है कि जब तक सत्यापन की आखिरी तारीख खत्म नहीं हो जाती, डाटा अपडेट नहीं हो सकते हैं। इसके बाद ही यह सत्यापित होगा कि कितने कार्ड फर्जी है, क्योंकि बायोमीट्रिक नहीं कराने वाले लोगों के राशन कार्डों को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
खाद्य विभाग के मुताबिक, तिथि बढ़ाए जाने के बाद कई हितग्राही जिला खाद्य विभाग कार्यालय के अलावा एफपीएस व ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर नवीनीकरण करवा रहे हैं। नवीनीकरण के आंकड़ों को देखते हुए शासन ने एक बार फिर समय सीमा बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक नवीनीकरण की धीमी रफ्तार का एक कारण हितग्राही परिवारों का पलायन होना है। इसके साथ ही कुछ लोगों की मृत्यु या फिर अन्य कारणों के चलते राशनकार्ड का हितग्राही नवीनीकरण कराने नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे कार्डधारकों की संख्या में कमी आई है।
इसे भी पढ़ें...बलौदाबाजार जिले के सूने मकान में सैकड़ों पेटी शराब मिली, एक आरोपी पकड़ा गया
यह है हालत
बिलासपुरः कुल राशन कार्ड- 1,51,594, हितग्राहियों ने आवेदन किया-63,528, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से- 63,655 कुल प्राप्त आवेदन- 126183, बचे हुए राशन कार्ड- 25411
कोटाः कुल राशन कार्ड- 5653, हितग्राहियों ने आवेदन किया-2,905, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन- 1,842, कुल प्राप्त आवेदन- 4,747, बचे हुए राशन कार्ड- 906
तखतपुरः कुल राशन कार्ड- 5453, हितग्राहियों ने आवेदन किया-3,427, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन- 1,816, कुल प्राप्त आवेदन- 5,243, बचे हुए राशन कार्ड- 1,213
बोदरीः कुल राशन कार्ड-5,923, हितग्राहियों ने आवेदन किया-1,991, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन- 3,534, कुल प्राप्त आवेदन- 5525, बचे हुए राशन कार्ड- 398
बिल्हाः कुल राशन कार्ड-3474, हितग्राही ने आवेदन किया 913, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन 2157, कुल प्राप्त आवेदन 3070, बचे हुए राशन कार्ड 404
रतनपुरः कुल राशन कार्ड-7452, हितग्राही ने आवेदन किया- 3251, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन- 3207, कुल प्राप्त आवेदन-6458, बचे हुए राशन कार्ड- 994
मल्हारः कुल राशन कार्ड-2927, हितग्राही ने आवेदन किया-1953, एफपीएस राशन दुकान के माध्यम से आवेदन- 759, कुल प्राप्त आवेदन- 2712, बचे हुए कार्ड 215 पलायन, मृत्यु व अन्य कारणों से हितग्राही नवीनीकरण नहीं करा पाए।
अधिकारी ने लगाई दुकानदारों की क्लास
राशन कार्डों के केवाईसी से नाराज होकर जिला खाद्य नियंत्रक ने सभी राशन दुकानदारों की बैठक लेकर उनकी क्लास लगाई। उन्होंने राशन दुकानदारों से कहा है कि जो लोग राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं करा रहे हैं, उनके फोन पर संपर्क किया जाए। जरूरत पड़े तो उनके घर तक जाया जाए। उन्हें इस बात की जानकारी जरूर दी जाए कि राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराने पर उनका कार्ड निरस्त हो जाएगा। सभी राशन दुकानदार इंट्री के अनुसार आनलाइन ऐसे लोगों की सूची बना लें जिन्होंने अभी तक कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया है। इस सूची के आधार पर 31 अक्टूबर तक काम किया जाए।
करा सकते हैं नवीनीकरण
खाद्य नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि, नवीनीकरण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राशन दुकानदारों को भी इस बारे में हिदायत दी गई है कि राशन देने से पहले हितग्राहियों का केवाईसी पहले चेक कर लें। नहीं किया गया है तो अपडेट करने के बाद ही राशन दिए जाएं। हितग्राहियों की बड़ी संख्या को देखते हुए शासन के आदेश पर नवीनीकरण की समयसीमा को बढ़ाया गया है। 31 अक्टूबर तक हितग्राही विभिन्न माध्यम से राशनकार्ड नवीनीकरण करवा सकते हैं।