आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में ब्लाइंड मर्डर के मामले में 48 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी पिता समेत दो बेटों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पैसे लेन- देन के विवाद के चलते युवक को मौत के घाट उतार दिया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने ब्लाइंड मर्डर केस को सॉल्व करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
जीपीएम। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ब्लाइंड मर्डर मामले में हत्या करने वाले पिता समेत दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। आपसी विवाद के बाद युवक को मौत के घाट उतार दिया था। @GPM_DIST_CG #Chhattisgarh #news #haribhoomi pic.twitter.com/cuLYYjtyFX
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 15, 2024
दरअसल यह पूरा मामला गौरेला क्षेत्र का है। जहां के सरिसताल गांव में 11 नवंबर 2024 को अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर साइबर सेल की टीम डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची थी। प्रारंभिक पंचनामा के दौरान शव लगभग 5-6 दिन पुराना लगने के कारण शव से मिले अन्य पहचान चिन्ह के आधार पर पुलिस ने शिनाख्तगी शुरू की। इसके बाद देर शाम शव की पहचान जोगीसार गांव के 30 साल के युवक बेचू सिंह धनवार के रूप में हुई।
पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
प्रारंभिक पंचनामा और पोस्टमार्टम के आधार पर मामला हत्या का प्रतीत होने पर थाना गौरेला और साइबर सेल की टीम ने जांच शुरू की। जांच में पता चला की मृतक बेचू सिंह धनुहार रोजी मजदूरी का काम करने उत्तर प्रदेश में रहता था। लगभग एक महीने पहले जब बेचू गांव में था तब मृतक का गांव के रामेश्वर धनवार और उसके बेटों से पैसे के लेन देन के मामले में विवाद हुआ था। जिसके बाद वह वापस काम करने उत्तर प्रदेश चला गया था।
इसे भी पढ़ें....राज्यसभा सांसद को मिली बड़ी जिम्मेदारी : कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह विद्युत मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य नियुक्त
आपसी दुश्मनी में ली युवक की जान
मृतक 5 नवंबर को आजमगढ़ से वापस अपने गांव जोगीसार आया था जो शाम को शराब पीकर घूम रहा था। जिसे मौका पाकर रामेश्वर धनवार और उसके बेटे रामभरोश और रामप्रताप ने मिलकर बांस की लाठी और टांगी से ताबड़तोड़ वार करके मार दिया। इसके बाद देर रात मोटरसाइकिल पर ले जाकर शव को सरिसताल के निकट पिकनिक स्पॉट के पास खेत से लगे एक गड्ढे में रख दिया। वापस आकर साक्ष्य मिटाने के लिए अपने घर के पास स्वयं के कपड़े और मृतक का मोबाइल भी जला दिया।
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी
जीपीएम पुलिस टीम ने घटना स्थल से जलाए हुए साक्ष्य को फॉरेंसिक टीम के साथ रिकवर किया है। साइंटिफिक एविडेंस कलेक्ट किए हैं साथ ही बोर गाड़ी में भागने की तैयारी कर चुके आरोपियों रामेश्वर धनवार और उसके बेटों रामप्रताप और रामभरोश को भी घेराबंदी कर जोगीसार के निकट जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। अब रिमांड के लिए कोर्ट के सामने आरोपियों को पेश किया जा रहा है।