Logo
बिलासपुर जिले में नायब तहसीलदार और उनके भाई से पुलिस द्वारा मारपीट की गई थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने है। जिसमें टीआई तहसीलदार को धक्का देते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। 

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर  जिले में नायब तहसीलदार और उनके भाई से पुलिस द्वारा मारपीट की गई थी। इस घटना का अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। वीडियो में सरकंडा के टीआई तोप सिंह नवरंग बस्तर संभाग के करपावंड के तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा को धक्का देते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस घटना का ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद IG संजीव शुक्ला ने टीआई तोपसिंह को लाइन अटैच कर दिया है और एसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा संघ ने इस घटना के विरोध में आज सामूहिक अवकाश लेकर विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। 

छुट्टी लेकर धरने पर बैठे अफसर 

इस घटना के बाद प्रदेशभर के कनिष्ठ अधिकारी धरने पर बैठ गए हैं। संघ के आह्वान पर तहसीलदारों ने एक दिन का अवकाश ले लिया है। जिससे कामकाज ठप हो गया है। दोपहर 12 बजे सभी तहसीलदार इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं दोपहर 3:30 बजे रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। तहसीलदारों के धरने पर जाने की वजह से जिले की 11 तहसीलों में जमीन संबंधित कामकाज पूरी तरह से बाधित हो गया है। संघ ने जांच में राजस्व अधिकारियों के भागीदारी की मांग की और पुलिस जांच में पारदर्शिता पर सवाल उठाए। 

All the junior officers reached to complain to the collector
कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे सभी कनिष्ठ अधिकारी 

पुलिस की गस्ती टीम ने की गाली-गलौज 

दरअसल, 16 नवम्बर की रात बस्तर जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा अपनी मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद देर रात बिलासपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन से वो बाइक पर अपने भाई और पिता के साथ घर जा रहे थे। तभी सरकंडा के अशोक नगर के पास पुलिस की गस्त टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुष्पेन्द्र ने कुछ दूरी पर जाकर अपनी गाड़ी रोकी। इससे नाराज पुलिसकर्मियों ने सीधे उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और थाने लेकर आये। 

कलेक्टर से बात करने के बाद भी टीआई ने कर दी FIR

इस विवाद के दौरान नायब तहसीलदार के इंजीनियर भाई ने देर रात कलेक्टर अवनीश शरण को फोन लगाया। इस दौरान उन्होंने थानेदार से भी बात कराई। कलेक्टर के हस्तक्षेप करने के बाद भी थाना प्रभारी तोप सिंह ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और नायब तहसीलदार और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। 

इसे भी पढ़ें... टीआई पर गिरी गाज : आईजी ने किया लाइन अटैच, नायब तहसीलदार और उसके भाई के साथ मारपीट का है आरोप

पुलिस की हरकत से दहशत में परिवार

इस घटना के बाद नायब तहसीलदार और उनके परिवार के सदस्य दहशत में आ गए हैं। आरोप है कि, जब नायब तहसीलदार सहित परिवार के सदस्य कलेक्टर से मिलने गए थे। उसी समय सरकंडा थाने की टीम उन्हें खोजते हुए उनके घर पहुंच गई। पुलिस के इस बर्ताव से परिवार के सदस्य दहशत में आ गए हैं।

5379487