रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस- बीजेपी में पोस्टर वार का सिलसिला भी जारी हो गया है। भाजपा ने कार्टून जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए X पर पोस्ट कर लिखा कि,  कांग्रेस परजीवी- प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है, कांग्रेस परिवारवाद की मूर्ति है। कार्टून के माध्यम से भाजपा ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी को लेकर परिवारवाद पर तंज कसा है। 

कांग्रेस ने पोस्टर के माध्यम से भाजपा पर कसा तंज

वहीं भाजपा के कार्टून वार पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने भी जवाब दिया है। कांग्रेस ने कार्टून पोस्टर जारी कर भाजपा पर तंज कसा है। पोस्टर में भाजपा नेताओं को जनता के द्वारा खदेड़ते दिखाया गया है। पोस्ट में लिखा कि, लबरा गैंग पहले वादा निभाओ फिर मांगना सुझाव।