Logo
न्यू ईयर के खास मौके पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चावड़ी में मजदूरों को कंबल बांटकर नए साल की शुरूआत की...

रायपुर- प्रदेशभर में नए साल का जश्न धूम-धाम से मनाया जा रहा है। हर तरफ न्यू इयर की गूंज सुनाई दे रही है। नया साल नई उम्मीदे लाता है। ये उम्मीद जीवन को बेहतर बनाने और खुशहाली की होती है। इसी उम्मीद के साथ लोग नए साल का स्वागत उत्साह और रोमांच के साथ करते हैं। लोग नव वर्ष पर एक दूसरे से मिलते हैं, जश्न मनाते हैं, नाचते-गाते हैं और तरह तरह के पकवान बनाते है। इसी बीच न्यू ईयर के खास मौके पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चावड़ी में मजदूरों को कंबल बांटकर नए साल की शुरूआत की...

गांधी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन...

गांधी मैदान में कंबल वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहे, इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, गिरीश देवांगन समेत कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, नए साल के पहले दिन चौड़ी में आता हूं और मिकों का मुंह मीठा करके उनके दिन की शुरुआत करता हूं...देश के निर्माण में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आज मजदूरों के साथ नए साल की शुरुआत हुई है, नए साल के संकल्प को लेकर पूर्व सीएम भूपेश ने कहा कि, छत्तीसगढ़ खुशहाल हो, लोगों को कोई तकलीफ ना हों, छत्तीसगढ़ उत्तरोत्तर प्रगति करें यही संकल्प है।

यात्रा यहां से भी गुजरेगी

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि, 2024 का चुनाव नजदीक है। 14 जनवरी से राहुल जी की यात्रा शुरू हो रही है, जिसमें हम लोग शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से भी 'भारत न्याय यात्रा' गुजरेगी…इस बार भी पहले की तरह लोग राहुल गांधी जी के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं।

राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बना है

राम मंदिर को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बना है। राजीव जी पहले कह चुके है कि, न्यायालय का जो आदेश होगा उसे लागू किया जाएगा। इसलिए राम मंदिर न्यायालय के आदेश से ही बन रहा है।  भाजपा के लोग जबरदस्ती श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा इस पर राजनीतिकरण कर रही है, ये गलत बात है कि अयोध्या में हवाई अड्डा तो बना दिया। लेकिन अब इसे अगर बेच दिया तो अच्छा नहीं होगा...

5379487