रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षाओं की शुरुआत सोमवार से हो गई। खबर लिखे जाने तक देर रात तक किसी प्रकार की नकल प्रकरण की सूचना परीक्षा केंद्र से मंडल को नहीं भेजी गई थी। उड़नदस्ता की टीम द्वारा सघन जांच जारी है। दसवीं की परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी विषय से हुई। प्रथम दिवस नकल प्रकरण तो नहीं मिले, लेकिन अव्यवस्थाओं का आलम नजर आया। जिन स्कूलों में अव्यवस्थाएं अधिक पाई गईं वहां के प्राचार्य और केंद्राध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

कई विद्यालयों में बैठक व्यवस्था पर आपत्ति दर्ज करते हुए तत्काल सुधार करने का निर्देश केन्द्राध्यक्ष को दिया गया है। जिस विषय की परीक्षा ली जाती है, उस विषय के शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा कक्ष में नहीं लगाने का नियम है। यह व्यवस्था इसलिए की जाती है ताकि शिक्षक विषय जानकार नहीं होने के कारण छात्रों की मदद ना कर सके। नियम का पालन ना करते हुए राजधानी के एक निजी व एक शासकीय विद्यालय में विषय शिक्षक की ही ड्यूटी लगा दी गई। इसे लेकर केंद्राध्यक्षकों को नोटिस जारी किए जाने के साथ ही फटकार भी पड़ी।

तीन स्तर पर उड़नदस्ता गठन 

उड़नदस्ते की टीम तीन स्तर पर गठित की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा उड़नदस्ते की टीम गठित किए जाने के साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा भी उड़नदस्ता टीम गठित की गई है। जिला प्रशासन स्तर पर आकस्मिक जांच की व्यवस्था है। रायपुर में एक भी संवेदनशील केंद्र नहीं हैं। जिन जिलों में संवेदनशील केंद्र हैं, वहां अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।

जानिए कहां, कैसी अव्यवस्था 

■ बिन्नीबाई स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल भाठागांव में निरीक्षण दौरान पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिका में समस्त कॉलम को पूर्ण व सही-सही भरने के बाद ही अपना हस्ताक्षर कर अपना नाम पदनाम लिखें। कई विद्यार्थियों ने अपनी उत्तरपुस्तिका में संपूर्ण जानकारी नहीं भरी थी, इसके बाद भी पर्यवेक्षकों द्वारा हस्ताक्षर कर दिए गए थे। 

■ भारत माता हायर सेकण्डरी स्कूल रायपुर में निरीक्षण दौरान पाया गया कि बैठक व्यवस्था सही नहीं थी। परीक्षा विषय से संबधित शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी जिस पर आपत्ति दर्ज करते हुए माशिम सचिव पुष्पा साहू ने तत्काल व्यवस्था को दुरूस्त करने की चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया। 

■  वामनराव लाखे हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-2 हीरापुर में वीक्षक डयूटी पर शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को नियुक्त करने निर्देशित किया गया। 

■ हायर सेकण्डरी स्कूल गुमा के केन्द्राध्यक्ष को भी निर्देशित किया गया कि विषय से संबंधित शिक्षकों की डयूटी न लगाई जाए। यहां बैठक व प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया।