Logo
आंगनबाड़ी के लिए 8 लाख खर्च कर नया भवन तो बन गया, लेकिन रास्ता नहीं होने के चलते बच्चे आंगनबाड़ी जाने से कतरा रहे हैं। 

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले अंतर्गत लवन ब्लाक के ग्राम पंचायत मुंडा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 8 लाख की लागत से नया भवन बने होने के बावजूद पहुंच मार्ग नहीं होने के चलते यह केंद्र दुर्दशा का शिकार है। 

यह आंगनवाड़ी क्रमांक 2 जिसे बने हुए मात्र दो माह ही हुए हैं, इस आंगनवाड़ी भवन में जाने के लिए रास्ता नहीं होने की वजह से छोटे- छोटे बच्चों को आने- जाने में परेशानी होती है। इन्हें कीचड़ एवं गंदगी भरे रास्तों को पार कर आंगनवाड़ी केंद्र जाना पड़ता है। जिससे बच्चे आंगनबाड़ी जाने में कतरा रहे हैं।

आंगनबाड़ी का उद्देश्य 

आंगनबाड़ी में शून्य से 6 साल तक के बच्चों को कुपोषण से बचाव, स्कूली पूर्व शिक्षा देने, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा और सलाह देने से संबंधित योजनाओं को लेकर गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है। लेकिन, प्रशासन द्वारा भवन निर्माण के बावजूद आने-जाने का रास्ता न होने से इन केंद्रों का उद्देश्य प्रभावित हो रहा है।

उप सरपंच की शासन से मांग 

गांव के उप सरपंच ने शासन से इस आंगनवाड़ी केंद्र तक पहुंच मार्ग बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही रास्ता नहीं बनाया गया तो बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

5379487