Logo
रायपुर में लगातार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। लगाम लगाने के लिए राजस्व महकमा द्वारा हल्का पटवारी से प्रतिवेदन मंगवाया जा रहा है।

छन्नू खंडेलवाल- मांढर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के आउटर इलाके में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है। धरसींवा तहसील के अंतर्गत ग्राम मांढर परसुलीडीह टेकारी में मंगलवार को अवैध प्लाटिंग के पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। 

दरअसल रायपुर कलेक्टर के गौरव सिंह के निर्देश पर लगातार अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को धरसींवा तहसीलदार जयेंद्र सिंह ने ग्राम टेकारी परसुलीडीह में खसरा नंबर 51/3 ,56/11, 57/3 रकबा 0.1860 हे पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार यह जमीन एकनाथ वर्मा के नाम पर है वह अपने जमीन को अवैध तरीके से टुकड़ों में प्लाटिंग कर बेचा जा रहा था। जिस पर कार्रवाई की गई है।

तीन महीने में 100 एकड़ से ज्यादा सरकारी भूमि कब्जा मुक्त 

रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर धरसींवा तहसीलदार जयेंद्र सिंह द्वारा पिछले तीन महीनों में 100 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। यह कार्रवाई अवैध प्लाटिंग पर रोकथाम के लिए की जा रही है। बता दे की विधानसभा से लगे बहुत कीमती जमीन लगभग 25 एकड़ को भूमाफियाओं ने कब्जा कर टुकड़ों में बेचा जा रहा था। जानकारी लगते ही तहसीलदार ने तुरंत कब्जा मुक्त कराया और जमीन को वन विभाग को सौंप दी ऐसे कई जगह सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है।

लगातार हो रही कार्रवाई 

धरसींवा तहसीलदार जयेंद्र सिंह ने कहां कि कलेक्टर के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तीन दिन पहले  रायपुर बिलासपुर सिक्स लाइन सड़क से लगे तीवरैया में अवैध प्लाटिंग पर एक बड़ी कार्रवाई की गई थी। क्षेत्र के पटवारी को अवैध प्लाटिंग पर नजर रखने और तत्काल प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है ताकि अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाई जा सके।

5379487