रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 12वां दिन है। सदन में प्रश्नकाल के दौरान आज फिर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भारतमाला का सदन में तीसरी बार भारतमाला प्रोजेक्ट पर सवाल लगा है। जमीनों को टुकड़ों में बांटकर मुआवजा फर्जीवाड़ा पर चर्चा होगी। साथ ही ध्यानाकर्षण में ई-वे बिल के नाम पर अवैध वसूली का मुद्दा भी गूंजेगा। 

भाजपा विधायक अनुज शर्मा ई-वे बिल में वसूली का मुद्दा उठाएंगे। वहीं विधायक ओंकार साहू उठाएंगे धमतरी में अवैध प्लॉटिंग के मुद्दे पर सवाल पूछेंगे। इसके साथ ही मंत्री रामविचार नेताम के विभागों से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।