रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब के होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे। जहां अपडेट भिंडी की माला पहनाकर सीएम साय और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। सीएम श्री साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री केदार कश्यप ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की अग्रिम बधाई दी। सीएम श्री साय ने कहा कि, होली रंगों और भाईचारे का त्यौहार है।
VIDEO | Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) attends Holi Milan programme in Raipur.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 12, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC)#Holi2025 #Raipur pic.twitter.com/9jCJmU4isz
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, रायपुर प्रेस क्लब होली का त्यौहार धूमधाम से मनाता है। हम सब भी यहां पर आते हैं और एक साथ मिलकर होली का आनंद लेते हैं। आज भी मस्ती, उमंग और उत्साह से होली मना रहे हैं। मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं। प्रेस क्लब रायपुर के सभी साथियों को बहुत बधाई। वहीं विधायक अनुज शर्मा ने गाना गाकर समा बांधा।

सीएम साय समेत कई मंत्री नगाड़े की थाप पर थिरके
होली मिलन कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विधायक अनुज शर्मा,सीएम सलाहकार पंकज झा भी पहुंचे। जहां मंच पर नगाड़ों की थाप पर सभी थिरकते दिखाई दिए।