Logo
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने CGMSC का मुद्दा उठाते हुए जानकारी मांगी। साथ ही दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल पूछा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान CGMSC का मुद्दा गूंजा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने रीएजेंट सप्लाई का मुद्दा उठाते हुए उपकरण सप्लाई की दरों को लेकर जानकारी मांगी। जिस पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा- दोषी अफसरों के खिलाफ EOW को हमने जांच सौंपा है। जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

मामले में मंत्री जायसवाल ने कहा- साल 2024-25 में 120 करोड़ का प्रावधान था 385 करोड़ की खरीदी कर ली गई।  विभागीय जांच की गई, बाद में मामले को EOW को दिया गया। जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान अजय चंद्राकर ने बगैर राशि के खरीदी को लेकर सवाल उठाते हुए दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी जानकारी मांगी। 

दोषी अफसरों के खिलाफ चल रही जांच- जायसवाल 

अजय चंद्राकर के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा- हमने जांच रिपोर्ट मंगाई है, 15 अफसरों के खिलाफ EOW को हमने जांच सौंपा है। अजय चंद्राकर ने पूछा- मोक्षित कॉर्पोरेशन ने क्या गड़बड़ी की है।  इस पर मंत्री ने कहा बगैर मांग के सप्लाई की गई है, तय दर से कई गुणा अधिक कीमत पर सामानों की आपूर्ति की गई। जिसके प्रथम दृष्टया सप्लायर को जेल में डाला गया है, जांच जारी है।  

5379487