Logo
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को जंगल में नक्सलियों का लैब मिला। लैब में बहुत सारे कैमिकल्स रखे हुए थे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्य समिति की बैठक का समापन सत्र शुरू हो गया है। जहां सीएम विष्णुदेव साय ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, हम लोगों का सौभाग्य है कि,आज की बैठक में हमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का उद्बोधन सुनने को मिला है। आप सबके प्रयास से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमें ऐतिहासिक जीत मिली है। 

बुधवार की बड़ी खबरें 

बीजेपी कार्यसमिति का समापन सत्र : सीएम साय बोले- हमने सभी गारंटी पूरी की, जीरो टालरेंस की नीति अपनाई
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्य समिति की बैठक का समापन सत्र शुरू हो गया है। जहां सीएम विष्णुदेव साय ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, हम लोगों का सौभाग्य है कि,आज की बैठक में हमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का उद्बोधन सुनने को मिला है। आप सबके प्रयास से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमें ऐतिहासिक जीत मिली है। 

यहां बांट दिया सड़ा चावल : राशन दुकान में आया खराब चावल, ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दी जाने वाली खाद्य सामग्री की क्वॉलिटी से किस कदर समझौता किया जा रहा है। इसकी एक बानगी वाड्रफनगर ब्लाक के ग्राम लोधी में देखने को मिली है। जहां सरकारी राशन दुकान का सड़ा हुआ चावल लगभग 10 परिवारों को दे भी दिया गया। वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर ने जांच का आश्वासन देते हुये कहा कि, जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुध्द कार्यवाही की जाएगी। 

गुलजार हो रहा इंद्रावती टाइगर रिजर्व: 8 बाघ, 17 वनभैंसों के साथ शाकाहारी वन्य प्राणियों का कुनबा भी बढ़ा... छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर को वन्य प्राणियों के अनुकूल बनाने के लिए घास के साथ ही 4-4 किमी. में तालाब बनाया गया है। रिजर्व की रिक्त भूमि में घास का मैदान विकसित किया गया, ताकि वन्यप्राणी इसे अपने अनुकूल मानकर बसेरा बना सकें।

जंगल के बीच नक्सली प्रयोगशाला : बड़ी मात्रा में कैमिकल्स और विस्फोटक बनाने का मिला सामान: मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को जंगल में नक्सलियों का लैब मिला। लैब में बहुत सारे कैमिकल्स रखे हुए थे। जवानों ने कुछा सामान जब्त कर लिया। जंगल के बीच मिले नक्सली लैब ने जवानों की चिंता और बढ़ा दी है।  यह मामला छोठे बेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा गाँव के जंगल का है। 

नक्सल उन्मूलन में नई तकनीक : गतिविधियों पर नजर रखने यूएवी और सेटेलाइट राडार का होगा इस्तेमाल... बस्तर में सुरक्षाबलों ने नक्सल उन्मूलन अभियान को तेज कर दिया है। पिछले दिनों धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के जंगलों में एंटी नक्सल ऑपरेशन लॉन्च किया गया। इस दौरान हुए मुठभेड़ में जवानों को सफलता भी मिली है। इसी कड़ी में अब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए यूएवी और सैटेलाइट राडार का इस्तेमाल करेंगे। 

लापरवाही : सांप के काटने से 2 लोगों की मौत, अस्पताल की जगह झाड़-फूंक कराने ले गए थे परिजन : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो अलग-अलग गांवों में सांप के काटने से 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, दोनों लोग आधी रात को अपने-अपने घरों में सो रहे थे, इस दौरान उन्हें सांप ने काट लिया। पहली घटना गौरेला थाना क्षेत्र के भस्कुरा गांव और दूसरी पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुड़कई गांव की है। 

आमदई माइंस में काम पड़ा ठप्प : रोजगार को लेकर 300 युवा बैठे धरने पर, वाहनों के थमे पहिए: आमदई माइंस में रोजगार को लेकर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में स्थित आमदई प्रभावित पंचायतों के करीब 300 लोग बुधवार से आमदई माइंस के जीरो प्वाइंट पर आंदोलन पर बैठ गए हैं। स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने माइंस की सभी वाहनों के लौह अयस्क परिवहन में रोक लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। 

5379487