Logo
ग्राम चिटकाकानी में दो दिन पहले हुई जयदेव गुप्ता की मौत के बाद उनकी पत्नी गुलाबी बाई के रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले में सस्पेंस अब भी बरकरार है।

रायपुर। रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिटकाकानी में दो दिन पहले हुई जयदेव गुप्ता की मौत के बाद उनकी पत्नी गुलाबी बाई के रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले में सस्पेंस अब भी बरकरार है। परिजन जहां सती होने की आशंका जता रहे हैं तो वहीं सती होने का किसी प्रकार से कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस एक ओर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही है। वहीं दूसरी ओर फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलवाई गई है। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल का कहना है कि, पुलिस संदेह के सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है। 

मंगलवार की बड़ी खबरें 

सती का सस्पेंस बरकरार : चिता में जलने के सबूत नहीं, ना ही आस-पास कहीं मिल रही लाश... रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिटकाकानी में दो दिन पहले हुई जयदेव गुप्ता की मौत के बाद उनकी पत्नी गुलाबी बाई के रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले में सस्पेंस अब भी बरकरार है। परिजन जहां सती होने की आशंका जता रहे हैं तो वहीं सती होने का किसी प्रकार से कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस एक ओर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी पतासाजी कर रही है। वहीं दूसरी ओर फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलवाई गई है। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल का कहना है कि, पुलिस संदेह के सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है। 

मलेरिया से मौतों पर सियासत : विधायक मंडावी बोले- दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को बचा रही है सरकार: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मलेरिया से दो छात्रों की मौत के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहार जायसवाल के बीजापुर दौरे के बाद विधायक विक्रम शाह मंडावी ने उनके निवास में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मलेरिया से बच्चों की मौत को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी भाजपा पर हमला बोला है। 

पिछला पति रिजेक्ट, हमें तो नया ही चाहिए : दो-दो बच्चों की मांएं दो सगी बहनों के फैसले से हर कोई रह गया अवाक: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की इन दो महिलाओं की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दो-दो बच्चों की मां इन सगी दो बहनों पर मोबाइल के माध्यम से बातचीत के बाद चढ़ा प्यार का बुखार इस कदर हावी है कि, वे अपने दोनो बच्चों को छोड़कर अब अपने प्रेमियों को ही पति मानकर उन्हीं के साथ रहने पर आमादा है। प्यार में पागल इन दोनों महिलाएं प्रेम के लिए अपने दोनों बच्चों को छोड़ने से तनिक भी नहीं हिचकीं। 

फिर जानलेवा बनी पिकअप की सवारी : एक मजदूर की मौके पर हुई मौत, 20 हो गए घायल: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन ऐसे कई हादसे में जाने कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसा ही सड़क हादसा सारंगढ़ क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलटने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। वहीं 20 लोग घायल हो गए।

कैनाल रोड पर चक्काजाम : डेरा बस्ती को हटाने की हो रही मांग, मारपीट और लूटपाट का लगाया आरोप: लालपुर और कमल विहार के रहवासियों चक्काजाम कर दिया है। ये सभी लोग अवैध देवर डेरा बस्ती को हटाने की मांग कर रहे हैं। डेरा के लोगों पर आए दिन मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। सोमवार की रात स्थानीय लोगों से मारपीट की जानकारी भी सामने आई है। जिसके बाद 2 युवक को ICU में है भर्ती कराया गया है। 

शव दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद : जनजाति सुरक्षा मंच ने गैर आदिवासियों की पहचान की रखी मांग: नक्सल प्रभावित नारायणपुर के बेनूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भाटपाल गांव में एक बार फिर कब्र के लिए दो गज जमीन को लेकर विवाद हो रहा है। इससे पहले इसी गांव में हुए विवाद के बाद चर्च में तोड़फोड़ कांड हुआ था, जिसमें नारायणपुर के एसपी और थानेदार पर उपद्रवियों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया था। जिले में फिर से धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों में बवाल की स्थिति बन रही है। पिछले दो दिन से जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी दोनों पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बात बनती नहीं दिख रही है।

बलौदाबाजार हिंसा : भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष और उनके साथी ने किया सरेंडर, पुलिस 18 जुलाई तक करेगी पूछताछ : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुई आगजनी और तोड़फोड़ मामले में भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी ने अपने साथी हेमंत बंजारे के साथ सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।  जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए न्यायालय से 20 जुलाई तक रिमांड मांगी है। वहीं न्यायालय ने 18 जुलाई तक पुलिस को रिमांड की परमीशन दे दी है।

5379487