Logo
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के नतीजे आ गए हैं। पेंड्रा में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने इतिहास रचा है, वहीं गौरेला से भाजपा प्रत्याशी की बड़ी जीत हुई है।

आकाश पवार- पेंड्रा। पेंड्रा नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी राकेश जालान ने दूसरी बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इसके पूर्व पेंड्रा में किसी भी अध्यक्ष ने दूसरी बार जीत हासिल नहीं की थी। इसके पूर्व भी राकेश जालान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी और अध्यक्ष बने थे। अपने दूसरे कार्यकाल पर राकेश जालान ने कहा कि, मेरी जीत का श्रेय मेरे कार्यकर्ताओं खासकर महिलाओं की जीत है। अपने दूसरे कार्यकाल में पेंड्रा नगर पालिका का विकास कार्य दोगुनी गति से होगा। 

गौरेला में भाजपा के मुकेश दुबे की बड़ी जीत, कांग्रेस तीसरे नंबर पर

गौरेला नगर पालिका परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुकेश दुबे ने बड़ी जीत दर्ज की है। मुकेश दुबे ने 4591 वोटों के अंतर से निर्दलीय प्रत्याशी शकीला बेगम को हराया है। गौरेला में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक शर्मा तीसरे नंबर पर रहे। मुकेश दुबे ने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया वही पार्टी में भितरघात को लेकर कहा कि जिन्होंने मुझे वोट दिया वो भी मेरे जिन्होंने मुझसे नाराजगीवश वोट नहीं दिया वह भी मेरे ही हैं। हम सभी मिलकर गौरेला के विकास की नई रूपरेखा गढ़ेंगे। 

नगरीय निकाय चुनावों में पार्षद सीटों पर भाजपा कांग्रेस में टक्कर

नगर पालिका पेंड्रा में वार्ड पार्षदों की स्थिति
कुल वार्ड 15
भाजपा - 7
कांग्रेस - 6
निर्दलीय - 2

नगर पालिका गौरेला में वार्ड पार्षदों की स्थिति
कुल वार्ड 15
बीजेपी 9
कांग्रेस 5
निर्दलीय 1

नगर पंचायत मरवाही में वार्ड पार्षदों की स्थिति
कुल वार्ड 15
बीजेपी 7
कांग्रेस 6
गोंडवाना पार्टी 1
निर्दलीय 1

5379487