Logo
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर का उनके गृहग्राम पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। गाजे- बाजे के साथ उत्साहपूर्वक झूमते दिखे ग्रामवासी।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के CGPSC - 23 के टॉपर रवि शंकर वर्मा अपने गृह ग्राम पहुंचे। रवि शंकर वर्मा जब अपने गांव कोसमंदी पहुंचे तो ग्रामवासियों ने गाजे- बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।  इस दौरान उत्साहपूर्वक नाचते- गाते रैली निकाली गई। पूरा गांव खुशी में झूम उठा। रविशंकर वर्मा ना केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे गांव का गौरव बन चुका है। 

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर रविशंकर अब युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। यही कारण है की जब वे गांव पहुंचे तो उनके दोस्तों उन्हें अपने कंधे पर उठा लिया। गांव में हुए स्वागत और अपने माता-पिता से मिलकर रवि शंकर वर्मा काफी भावुक हो गए। खुशी के कारण उनकी आंख से आंसू भी निकलने लगे और अपनी मां के गले लगा कर रो पड़े। 

इसे भी पढ़ें....पुलिस ने चलाया ऑपरेशन कुत्ता : दस लोगों को काट खाने वाले हिंसक डॉग को मार गिराया 

topper ravishankar verma's grand welcome
स्वागत के लिए उमड़ा जन सैलाब

मेहनत और ईमानदारी से मिलती है सफलता- रविशंकर 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग  के परिणामों में बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा पूरे राज्य में टॉप किया है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद रविशंकर वर्मा का नाम अब छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, मेरे लिए यह सिर्फ एक परीक्षा का परिणाम नहीं है, बल्कि यह मेरे सपनों की ओर एक कदम और बढ़ने की कहानी है। उन्होंने यह भी कहा कि, किसी भी कठिनाई से घबराए बिना अगर आप पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं। तो सफलता आपके कदमों में होगी।

5379487