Logo
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने समाज की बेटियों का विवाह शानों-शौकत से सहयोग करने के लिए अग्रसेन कन्या विवाह योजना शुरू करने घोषणा की। 

लवकुश शुक्ला - रायपुर। महंगाई के दौर में दो से तीन दिन के लिए मैरिज हाल और भवन बुक करने पर लाखों रुपए खर्च होते हैं। इससे माता-पिता के लिए बेटी की  शादी का खर्च वहन करना कठिन हो जाता है। परिवार के लोग ही नहीं रिश्तेदार भी उनके सहयोग के लिए सामने नहीं आते। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने समाज की बेटियों का विवाह शानों-शौकत से करने में सहयोग करने के लिए अग्रसेन कन्या विवाह योजना शुरू करने घोषणा की है। इसमें 2.51 लाख में 26  एसी कमरे व हाल के साथ वर-वधु पक्ष को रहने और खाने की सुविधा भी दी जाएगी। 

राजधानी में रहने वाले बेटी के माता-पिता अमीर हों या गरीब, परंतु उनका सपना होता है कि उनकी बेटी की शादी वैभवशाली और पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हो जाए। सभी अग्रवाल कन्या का विवाह वैभव और शानों, शौकत के साथ ही रीति-रिवाज और अतिथियों के रहने, टेंट, खाने पीने की सभी सुविधा सिर्फ 2.51 लाख में मिले, तो हर माता-पिता को खुशी होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए बेटी के मां-बाप को राहत देने के उद्देश्य से अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल ने श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना की घोषणा अपने जीवन के 88 वर्ष पूर्ण होने पर की है। आगे बताया कि बिलासपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास बनकर तैयार होटल एंट्री पॉइंट में दीनदयाल गोयल के प्रयासों से बेटी की शादी में सहयोगी बनने की पहल होने वाली है।

इसे भी पढ़ें...सीबीआई की कार्रवाई : 17 साल की नौकरी में कमाए चार करोड़, वरिष्ठ लेखा अधिकारी के तीन ठिकानों पर मारे छापे

72 हजार वर्ग फीट एरिया में एंट्री पॉइंट

अग्रवाल संगठन के प्रयासों से यह अभिनव योजना मूर्त रूप लेगी। इसके तहत 100 लोगों को 24 घंटे एसी रूम में रहने सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, हाइटी  और रात में रिसेप्शन, फेरा, विदाई, टेंट की पूरी व्यवस्था होटल एंट्री पॉइंट की तरफ से प्रदान की जाएगी। इसके लिए बेटी के माता-पिता को मात्र दो लाख इन्कयावन हजार रूपए देना होगा। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन या अग्रवाल सभा रायपुर की अनुशंसा पर समाज के लोगों को यह सुविधा कन्या पक्ष को 24 घंटे के लिए मिलेगी। होटल एंट्री पॉइंट को 72 हजार वर्गफीट एरिया में विकसित किया गया है।

योजना को बड़ा रूप देने जल्द होगी पहल

संस्था के चेयरमेन डॉ. अशोक अग्रवाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि,  एंट्री पॉइंट का शुभारंभ सितंबर में होगा। इसके बाद योजना के तहत अग्रवाल समाज की बेटियों को शादी के लिए होटल में प्रावधान किया जाएगा। इसे बड़ा रूप देने के लिए अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा संचालित अन्य होटलों में इसे लागू करने के लिए जल्द पहल करने के लिए वैचारिक मंथन का दौर जारी है। अगर कोई गरीब परिवार बेटी की शादी के लिए आवेदन प्रक्रिया करेगा, जो यह राशि खर्च करने में समर्थ नहीं होगा, तो उन्हें संगठन द्वारा विचार करके रियायत दी जाएगी।


 

5379487