रायपुर। संसद में नया वक्फ बिल पारित होने को लेकर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- वक्फ बोर्ड की तरह सनातन बोर्ड भी बनना चाहिए। सनातन बोर्ड बनाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखूंगा। सनातन बोर्ड बनने से जो मठो की जमीन है जिनका बंदर बाट किया जाता है उस पर भी अंकुश लगेगा।
डॉ. सलीम राज ने कहा- नया वक्फ बिल मुस्लिम गरीब महिलाओं के हित के लिए है। नया वक्फ बिल मुस्लिम समाज की तरक्की और खुशहाली का बिल है।आगे कहा कि, भूमाफियाओं से वक्फ प्रॉपर्टी खाली कराई जाएगी, जो समाज के ठेकेदार और कुछ मूतवलियो और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने कब्जा कर रखा है।
रायपुर।संसद में नया वक्फ बिल पारित होने पर छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा-मुस्लिम समाज की तरक्की और खुशहाली का बिल है। pic.twitter.com/GoH9kQJDnJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 4, 2025
यह एक ऐतिहासिक निर्णय- विधायक अनुज शर्मा
वहीं धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा ने वक़्फ़ संशोधन बिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनहोंने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय कहा है। अब देश में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित होगी। इस बिल के माध्यम से वक़्फ़ संपत्तियों को भी कानून के दायरे में लाया गया है, जो पहले किसी भी न्यायिक समीक्षा से परे था। यह एक महत्वपूर्ण सुधार है, जिससे देश की न्यायिक प्रणाली को मजबूती मिलेगी।
बिल का विरोध अनुचित : शर्मा
विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि इस संशोधन के माध्यम से वक़्फ़ ट्रिब्यूनल के निर्णयों को अब न्यायालय में चुनौती दी जा सकेगी, जो एक बड़ा सुधार है। पहले यह संभव नहीं था, जिससे कई विवादों का समाधान नहीं हो पाता था। अब न्याय की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और प्रभावी होगी। शर्मा ने विपक्ष द्वारा बिल के विरोध को अनुचित बताया और कहा कि यह किसी विशेष समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ उठाया गया कदम है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में वक़्फ़ संपत्तियों पर हुए अनधिकृत कब्जों की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।