Logo
निजात अभियान के तहत चार महीने में पिछले सालों की इसी अवधि की तुलना में आईपीसी के कुल अपराधों में 7 फीसदी की कमी देखने को मिली है।

रायपुर- निजात अभियान के तहत चार महीने में पिछले सालों की इसी अवधि की तुलना में आईपीसी के कुल अपराधों में 7 फीसदी की कमी देखने को मिली है। मारपीट में 5%, हत्या के प्रयास में 22 %, चाकूबाजी में 31% छेड़छाड़ में 23% और चोरी में 5% की कमी आई है। इसके अलावा एनडीपीएस और आबकारी ने ताबड़तोड़ कार्यवाही में कुल 3,157 प्रकरणों में 3,241 व्यक्ति पर कार्रवाई की है। जिसमें गैर-जमानतीय प्रकरणों में 378 आरोपी जेल गए और 6,176 लीटर शराब जप्त कई गई है। 

रविवार को कहां क्या हुआ

एक्जिट पोल पर सियासी घमासान : कांग्रेस ने उठाये सवाल, डिप्टी सीएम बोले- मन मुताबिक परिणाम नहीं इसलिए उठा रहे प्रश्न- एक्जिट पोल जारी होने के बाद कांग्रेस ने इसे मानने से मना कर दिया है और इसे बीजेपी का सरकारी तंत्र बताते हुए सवाल उठाए हैं। सवाल उठाये जाने पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, सवाल उठाना कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का चरित्र रहा है। जब इच्छा के अनुकूल काम नहीं होता, तो संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि, एक्जिट पोल को दूर रखने का काम किया है। किस-किस को दूर रखेंगे और जनता ने कांग्रेस को दूर कर दिया है। 

आईईडी की चपेट में आने से युवक घायल : बुरी तरह हुआ जख्मी, इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर- बीजापुर में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि, ग्रामीण सुबह-सुबह सड़क किनारे शौच के लिए गया था। इस दौरान आईईडी की चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा तर्रेम थानाक्षेत्र के तोयानाला के पास की है। 

निजात अभियान : नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी, अपराधों में आई कमी –  निजात अभियान के तहत चार महीने में पिछले सालों की इसी अवधि की तुलना में आईपीसी के कुल अपराधों में 7 फीसदी की कमी देखने को मिली है। मारपीट में 5%, हत्या के प्रयास में 22 %, चाकूबाजी में 31% छेड़छाड़ में 23% और चोरी में 5% की कमी आई है। इसके अलावा एनडीपीएस और आबकारी ने ताबड़तोड़ कार्यवाही में कुल 3,157 प्रकरणों में 3,241 व्यक्ति पर कार्रवाई की है। जिसमें गैर-जमानतीय प्रकरणों में 378 आरोपी जेल गए और 6,176 लीटर शराब जप्त कई गई है। 

छत्तीसगढ़ में जल्द होगी प्रशासनिक सर्जरी : मंत्रालय के सचिवों के साथ बदले जाएंगे कई जिलों के एसपी और कलेक्टर- देश भर में 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आएंगे। ऐसे में छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक और पुलिस महकमे में अहम बदलाव किया जाएगा। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो कई जिलों के कलेक्टर, एसपी के साथ ही जिला पंचायतों के सीईओ और नगर निगमों के कमिश्नर भी बदले जाएंगे। इसकी कवायद शुरू हो गई है और लिस्ट बननी भी शुरु हो गई है।

5379487