सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। गाताडीह, अमलीडीह गांव के जंगलों में 4-5 नक्सलियों के मौजूदगी की खबर मिली है। इधर पुलिस बल ने जंगल में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।

रविवार को कहां क्या हुआ 

इस जंगल में मौजूद हैं नक्सली: सूचना मिलते ही सर्चिंग पर निकले जवान - सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। गाताडीह, अमलीडीह गांव के जंगलों में 4-5 नक्सलियों के मौजूदगी की खबर मिली है। इधर पुलिस बल ने जंगल में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। करीब 50 की संख्या में जवान सर्चिंग के लिए पहुंचे हैं। फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

सड़क हादसे में तीन की मौत : पारिवारिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ हादसा - रायगढ़ जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंगेकेला गांव के पास की घटना है। 

बिलासपुर सांसद बनेंगे केंद्रीय मंत्री :  तोखन साहू को आया PMO से फोन, बधाई देने के लिये कार्यकर्ताओं का लगा तांता- छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 10 सीटों पर बंपर जीत दर्ज की है। जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी संसदीय दल दिल्ली में है। ऐसे में बिलासपुर सांसद तोखन साहू को PMO से फोन आया है। इसके बाद तोखन साहू प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे। लेकिन अब श्री साहू आज शाम को मंत्री पद की शपथ लेंगे। 

रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आतंक : घर पर सो रही वृद्धा को उठा ले गया तेंदुआ, 100 मीटर दूर पहाड़ी में मिला शव – चनार गांव में देर रात कच्चे मकान का दरवाजा तोड़कर एक तेंदुआ 75 वर्षीय महिला को उठाकर ले गया। सुबह महिला का क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर पहाड़ी में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं गांव के लोगों से अपील की गई है कि, जंगल की तरफ न जाएं।