बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सांसद और केंद्रीय आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू दिल्ली से वापिस लौट चुके हैं। उनके लौटते ही रायपुर एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया।
शनिवार की खास खबरें
दिल्ली से लौटे राज्य मंत्री तोखन साहू : एयरपोर्ट और भाजपा कार्यालय में हुआ भव्य स्वागत - छत्तीसगढ़ के बिलासपुर सांसद और केंद्रीय आवास और शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू दिल्ली से वापिस लौट चुके हैं। उनके लौटते ही रायपुर एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, डिप्टी सीएम अरुण साव, भूपेंद्र सवन्नी और विधायक मोतीलाल साहू समेत कई नेता मौजूद थे।
बलौदाबाजार कांड : अपनी गाड़ी ढूंढ़ रहे कलेक्ट्रेट कर्मियों को मिले सिर्फ उनके कंकाल, मांग रहे मुआवजा- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 10 जून को हुए आगजनी की घटना के बाद नुकसान का दर्द देखने को मिला। वहां से जान बचाकर भागे सैकड़ों कर्मचारी, आम लोग और पुलिसवाले जब अपनी गाड़ियां लेने दूसरे दिन कलेक्ट्रेट पहुंचे तो वहां गाड़ियों के कंकाल मिले। सौ से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियां उपद्रवियों ने जला दी थीं या इस तरह तोड़ दी थीं कि वो किसी काम की नहीं बचीं।
अबूझमाड़ में भीषण मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने मार गिराए 8 नक्सली, 1 जवान हुआ शहीद, दो -घायल... अबूझमाड़ के जंगलों में चार जिलों की पुलिस ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है। इस ऑपरेशन में उन्हें बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने अब तक 8 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं एक जवान शहीद हो गया जबकि दो जवान घायल हो गए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। यह मुठभेड़ कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में हो रही है।
कोमल साहू की संदिग्ध मौत : डिप्टी सीएम ने बनाई SIT, एसपी बेमेतरा के नेत्त्व में 6 अफसर करेंगे जांच - छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के निवासी कोमल साहू की संदिग्ध मौत के मामले की SITजांच की घोषणा हुई है। इस मामले की जांच के लिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एसआईटी का गठन कर दिया है। इस मामले में डिप्टी सीएम ने एक पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय SIT का गठन किया है।
आंधी में उड़ा महंत का पंडाल : बड़ी जीत दिलाने के लिए मरवाही क्षेत्रवासियों का आभार जताने पहुंचे थे - नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के कार्यक्रम के दौरान बारिश और तेज हवाओं से पंडाल उखड़ गया। महंत के उतरते ही पंडाल गिर गया। इस कार्यक्रम में महंत के साथ उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,पूर्व विधायक शैलेश पांडे, पूर्व विधायक विनय जायसवाल सहित नेता आदिवासी समाज के कार्यक्रम में मौजूद थे।