नारायणपुर। नक्सलियों की राजधानी अबूझमाड़ के कुतुल में तिरंगा फहराने के बाद अब सुरक्षाबल के जवान जिला मुख्यालय वापस लौट रहे हैं। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोला था। आजादी के बाद पहली बार फोर्स अबूझमाड़ के अंतिम छोर तक पहुंची और नक्सलियों का सामना किया। शनिवार को हुए मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को ढेर करने के बाद आज जवान पिकअप वाहनों से वापस लौट रहे हैं।
रविवार की बड़ी खबरें
नक्सलियों की राजधानी में फहराया तिरंगा : मुठभेड़ के बाद मुख्यालय वापस लौट रहे जवान, जानें इनसाइड स्टोरी : नक्सलियों की राजधानी अबूझमाड़ के कुतुल में तिरंगा फहराने के बाद अब सुरक्षाबल के जवान जिला मुख्यालय वापस लौट रहे हैं। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोला था। आजादी के बाद पहली बार फोर्स अबूझमाड़ के अंतिम छोर तक पहुंची और नक्सलियों का सामना किया। शनिवार को हुए मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को ढेर करने के बाद आज जवान पिकअप वाहनों से वापस लौट रहे हैं।
पुराने साथी से मिलकर याद आए गुजरे दिन : साय के पुराने साथी अनेर सिंह पहुंचे सीएम हाउस, श्रवण यंत्र भेंटकर पूछा-अब सुनावत हे...: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से रविवार को उनके रायपुर निवास में जशपुर जिले के अनेर सिंह मिलने आए। इस खास मुलाकात ने सीएम श्री साय को अपने विधायकी और संघर्ष के दिनों की याद दिला दी। अनेक यात्राएं, अनेर सिंह के दुलदुला निवास में गुजारे दिन, राजदूत की सवारी, 90 के दशक के पुराने किस्से-कहानियां और घर-परिवार की जब बातें हुई।
पुलिसिया साए में बलौदाबाजार : जगह-जगह बने चेक पाइंट, हर आने-जाने वाले पर नजर, शिकायत और सुझाव मांग रही पुलिस : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये हैं। पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा 24 घंटे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। साथ ही शहर के प्रवेश मार्ग पर नाकाबंदी पॉइंट लगाकर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है। ताकि, कोई अप्रिय घटना ना घटे। पुलिस ने हेल्प लाइन भी जारी किया है। अगर किसी व्यक्ति को किसी तरह की शिकायत या फिर पुलिस को कुछ सुझाव और जानकारी देनी हो तो पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम नंबर 9479190629 पर संपर्क कर सकते हैं।
समर कैंप का समापन : सिंधी काउंसिल और यूनियन क्लब ने डेढ़ महीने तक खिलाड़ियों को दिया प्रशिक्षण : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ रीजन और यूनियन क्लब के सौजन्य में 1 मई से लेकर 15 जून तक मेगा समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कैंप में उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला। वहीं डेढ़ महीने तक चले इस मेगा समर कैंप का रविवार 16 जून को समापन किया गया।
बरसों पुरानी मांग हुई पूरी : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी परसुलीडीह वासियों को अब मिलेगा पानी, विधायक का जताया आभार : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे धरसींवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टेकारी के परसुलीडीह में पिछले 10 सालों से पानी की किल्ल्त हो रही थी। जिससे रहवासी काफी परेशान थे। इसे लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीवासीयों ने लोकसभा चुनाव के पूर्व ही इस समस्या चलते सड़क पर उतरकर चुनाव बहिष्कार करने के लिए प्रर्दशन का कर रहे थे।