रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपने विधायकी के पद से इस्तीफा दे दिया है। वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निवास स्थान पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। श्री अग्रवाल रायपुर दक्षिण से नौवीं बार विधायक बने थे। उनके साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, आरंग विधायक खुशवंत साहेब सहित बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम उनके साथ पहुंचा।
सोमवार की बड़ी खबरें
बृजमोहन ने विधायकी से दिया इस्तीफा : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को सौंपा त्याग पत्र, बोले- मेरे लिए यह भावुक क्षण - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल अपने विधायकी के पद से इस्तीफा दे दिया है। वे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के निवास स्थान पहुंचे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। श्री अग्रवाल रायपुर दक्षिण से नौवीं बार विधायक बने थे। उनके साथ पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत, आरंग विधायक खुशवंत साहेब सहित बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम उनके साथ पहुंचा।
मेरी भैंसे खोज निकालो...ईनाम पाओ : किसान की 6 भैंसे हुईं लापता, पुलिस के रवैये से परेशान होकर दिया खुला आफर - छत्तीसगढ़ के धमतरी में किसान की 6 भैंसे लापता हो गई है। इन्हें खोजने वाले को इनाम देने का ऐलान किया गया है। भैंस खो जाने के बाद से किसान काफी परेशान नजर आ रहा है। जिसकी वजह से गरीब किसान ने भैंस का पता लगाने के लिए पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है। शिकायत करने के बाद पुलिस ने जांच करने का दिलासा दिया है।
फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई: प्रदेश के कई शहरों की दवा दुकानों में दी दबिश, मिलावट की मिली थी शिकायत - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद नशे का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं। सोमवार को फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने मेडिकल स्टोर में छापा मारा। इस दौरान सभी दुकानों से टीम ने सैंपल कलेक्ट किए हैं। बताया जा रहा है कि, फूड सप्लिमेंट, मल्टी विटामिन, बेबी फूड जैसे कई प्रोडक्ट में मिलावट और नकली होने की शिकायत मिली थी।
कांग्रेसियों ने फिर छेड़ा EVM राग : महंत बोले- पीएम मोदी ने ईवीएम माता के जरिए जैसे-तैसे बचाई बनारस की सीट - चुनाव खत्म होते ही कांग्रेसी अक्सर ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, भारत में ईवीएम एक "ब्लैक बॉक्स" है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। इसके बाद से कांग्रेस के कई नेताओं में ईवीएम को लेकर खलबली मच गई और हर बार की तरह सवाल खड़े किए जाने लगे। इन सब के बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा हमला बोला है।
नए सत्र में नई शिक्षा पद्धति : पं. रविशंकर विवि में 5 नए कोर्स शुरू होंगे, कोई छात्र नहीं होगा फेल - नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नई शिक्षा नीति से होगी। नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को विशेष पाठ्यक्रम से पढ़ाने की तैयारी की जा रही है। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र पटेल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, नए सिलेबस में भारतीय ज्ञान परंपरा को भी शामिल किया गया है, जिसमें प्राचीन भारतीय संस्कृति और परंपरा की शिक्षा भी छात्रों को दी जाएगी।
प्रेम में पागल प्रेमी की करतूत : प्रेमी के हाथों करवा डाली पति की हत्या, मरा या नहीं लाश देखने भी गई: पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व 10 जून को भाठागांव में खारुन नदी के खुड़मुड़ा घाट पर मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह अवैध प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है।
बलौदाबाजार कांड : जिला मुख्यालय में अब 20 जून तक रहेगी धारा 144 लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश - छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार शहर में 10 जून की हिंसा और आगजनी के बाद धारा 144 लगाई गई थी। जिसे कलेक्टर दीपक सोनी ने बढाकर 20 जून कर दिया है। आगजनी की घटना के बाद जिले में 10 जून से 16 जून तक धारा 144 लगाई गई थी। लेकिन अब यह 20 जून की रात 12 बजे तक यह जिले में प्रभावशील रहेगा।
भाजपा की जांच टीम पहुंची अमरगुफा : पुजारी से ली जानकारी, मंत्री दयालदास बोले- सतनामी समाज को बदनाम करने की साजिश रची गई - छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा के बाद सोमवार को भाजपा की 5 सदस्यीय जांच समिति अमरगुफा (गिरौदपुरी) पहुंची। जहां मुआयना करने के बाद पुजारी से इस पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद बलौदाबाजार जाकर प्रदर्शन स्थल दशहरा मैदान का निरीक्षण किया और एसपी- कलेक्ट्रेट कार्यालय का जायजा लिया। साथ ही जांच टीम कई विभागीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे।