Logo
अंबिकापुर में एक बुजुर्ग ने अपने खास किस्म के मुर्गे की चोरी का शिकायत दर्ज कराया है। आपसी रंजिश के चलते किसी ने उसके घर से मुर्गे की चोरी कर ली है।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एसपी कार्यालय में एक बुजुर्ग ने अनोखी चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग ने खास मुर्गे की चोरी का आरोप पड़ोसी सचिव पर लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है। रंजिश के चलते फहीमुदिन के कच्चे छत को तोड़कर मुर्गा चोरी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

दरअसल यह पूरा मामला रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र का है. जहां के ग्राम लमगांव के रहने वाले फहीमुदिन ने मुर्गा चोरी की शिकायत की है। फहीमुदिन का कहना है कि जमीन विवाद के चलते पड़ोसी सचिव ताज अहमद ने उनके मुर्गे की चोरी की है, जिससे वे काफी दुखी है। इससे पहले, फहीमुदिन ने शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर वे एसपी कार्यालय पहुंचे और मुर्गा चोरी करने वाले सचिव पर कार्रवाई की मांग की।

खास किस्म के मुर्गे की चोरी 

फहीमुदिन ने बताया कि वह खास मुर्गे को चार साल से पाल रहे थे। उन्होंने बेटे की शादी के लिए मोहम्मद शाह मुराद शाह बाबा के दरबार में जाकर सिरने फातीया करने की मन्नत मांगी थी। लेकिन मुर्गे की चोरी होने से उनका सपना अधूरा रह गया, जिससे वे काफी दुखी हैं।

पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन 

इधर, मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि, फहीमुदिन और ताज अहमद के बीच जमीन विवाद को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है। रंजिश के चलते फहीमुदिन के कच्चे छत को तोड़कर मुर्गा चोरी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

jindal steel jindal logo
5379487