बेमेतरा। छत्तीसगढ़  के बेमेतरा जिले के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला देवकर में धूमधाम से हरेली तिहार मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रिमझिम बारिश के बीच नाच- गाने का आनंद लिया. साथ ही स्कूल में विधि-विधान के साथ औजारों की पूजा-अर्चना की और रंग-बिरंगे पोस्टर बनाकर सबका मन मोह लिया। शाला में सभी स्थानों पर नीम की डाल लगाकर हरियाली का परिचय दिया गया। 

बच्चों ने जाना हरेली पर्व का महत्त्व 

हरेली तिहार के मौके पर बच्चो का उत्साह देखते ही बन रहा था। राज्य की पारंपरिक वेश-भूषा में नज़र आए। साथ ही बच्चो के द्वारा  सुंदर रंग-बिरंगी पोस्टर बनाया था, जिसमे अलग -अलग तरह के सुंदर पेंटिंग बनाई गई थी।शाला की प्रधान पाठिका गिरिजा पटेल ने हरेली त्यौहार का महत्त्व बताते हुए कहा, कि,हरेली तिहार सावन माह की अमावस्या को मनाया जाता है। यह मुख्य रूप से खेती-किसानी से जुडा पर्व है. इस मौसम में फसलों में बिमारियों का खतरा रहता हैं। फसल की रक्षा की कामना के साथ पूजा करके किसान अपने खेतों में नीम की टहनी लगाता है।

अतिथियों का किया गया स्वागत

इस अवसर पर आयोजन में मैमुना सुल्ताना, श्वेता वर्मा, आशुतोष चौबे, पुष्पा साहु, महेशिया निषाद, सुनीता साहु, सुंदर ठाकुर, रामप्यारी यादव, खेमा साहु, समाज से पूर्व पार्षद बसंती अग्रवाल, आशा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल व शाला परिवार के बच्चे उपस्थित थे।