Logo
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर रतनपुर में स्थित मां महामाया के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास के हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपी। 

प्रेम सोमवंशी- कोटा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव का जन्म दिवस रतनपुर में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान साव ने सबसे पहले मां महामाया देवी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया और राज्य की खुशहाली की कामना की। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में सफाई मित्रों का पद प्रक्षालन कर उन्हें सम्मान किया।

जन्मदिवस के अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव को लड्डुओं से तौला गया। इसके बाद साव ने पीएम शहरी आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपी। साथ ही उन्होंने लगभग 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 30 लाख रुपए के छह ई रिक्शा भी शामिल हैं।जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के अधिकारियों और लोगों ने गुलदस्ता भेंटकर साव को बधाई दी। 

deputy cm arun sao
डिप्टी सीएम साव ने विकास कार्यों की दी सौगात

इसे भी पढ़ें....धान खरीदी में आई बाधा : अधिकांश खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी

आगे भी ईमानदारी से विकास कार्य करेंगे- साव 

इस दौरान डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व की नगरी के पुराने वैभव को वापस लाने के लिए वचनबद्ध है। पिछले 10 महीने में लगभग 6 करोड़ की राशि से विकास किया गया है। आगे भी पूरी ईमानदारी से काम करेंगे।

jindal steel jindal logo
5379487