बेमेतरा- रूम टू रीड के सहयोग से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया है। राजधानी रायपुर के होटल ग्रैंड में राजपूताना कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यशाला में बेमेतरा जिले से शासकीय प्राथमिक शाला केंवतरा विकास खण्ड साजा की शिक्षिका वर्षा जैन का चयन किया गया था। जिन्होंने कार्यशाला में अपनी सहभागिता दी। 

कार्यशाला का उद्देश्य क्या था...

बता दें, इस कार्यशाला का उद्देश्य बिग बुक और वर्डलेस बुक का निर्माण, प्रारंभिक पाठकों को समझना, लेखक और मॉडल पुस्तक पढ़ना, शब्दहीन और बड़ी पुस्तकों के स्वरूप, कहानी विचार निर्माण, बाल साहित्य का संदेश, लक्ष्य निर्धारण, विचार-विमर्श, एक अच्छी कहानी की कथा संरचना, कथानक और विशेषताएं, दृश्य लेखन और सशक्त चरित्र निर्माण, पठन, लेखन, कहानियों की समीक्षा, कहानियों पर चर्चा और फीडबैक लेना था। इस दौरान कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर प्रदीप सिंह, मुकेश, रणधीर, सीमा सिंह, दीपाली और वंशिका मौजूद थे।

डॉ. एम सुधीर सर का मिला मार्गदर्शन...

डॉ. एम सुधीर सर का मार्गदर्शन मिला, उन्होंने शिक्षकों से हिंदी और छत्तीसगढ़ी कहानी लेखन पर चर्चा की और अच्छी कहानी लिखने के लिए प्रेरणा दी। कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के बाकी जिलों के शिक्षक और शिक्षिकाएं लेखक सम्मिलित हुए। जैसे की शासकीय प्राथमिक शाला केंवतरा, विकासखंड साजा,  बेमेतरा से शिक्षिका और लेखिका वर्षा जैन सम्मिलित हुईं, उन्होंने चींटी और शक्कर दाना नामक रचना लिखी है। जिसकी सभी लोगों ने खूब सराहना की। वहीं साजा विकासखंड के बीआरसी बी डी बघेल, बीईओ निलेश चंद्रवंशी, प्रधान पाठक हरि केडिया, निखिल तिवारी, घनश्याम सोनी, गिरिजा पटेल, हिम कल्याणी सिन्हा, धर्मेन्द्र देवांगन, चंदा सिन्हा आदि में बधाई और शुभकामनाएं दी है।