Logo
मोहला में बोलेरो और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है।

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला में बोलेरो और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पुलिस मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के हाईवे हो या ग्रामीण सड़क लगातार युवाओं के अल्प समय में बेमौत मारे जाने की खबरें अब आम हो गई हैं। बढ़ते मौतों के ग्राफ के बीच आज संध्या 6:30 बजे के लगभग राजनांदगांव चंद्रपुर हाईवे के बिहरीकला के समीप मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 सीडी 6971 मे सवार युवक अंबागढ़ चौकी की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से मोहला की ओर बोलेरो वाहन सीजी 08 एपी 6466 आगे बढ़ रहा था. बताया जाता है कि, बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल दोनों वाहन अति तेज रफ्तार में था. इसी बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृत युवक कि पहचान सुखदेव पुरामे ग्राम हिड़कोटोला (मार्री) निवासी के रूप में की गई है। घटना की खबर लगते हैं तत्काल यातायात निरीक्षक शेष नारायण देवांगन मौके पर पहुंचकर हाईवे क्लियर कराया।

लगातार हो रही हैं मौतें 

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में लगातार युवाओं की सड़क हादसे में मौत की खबरें आते रहती है। किसी हादसे में एक तो किसी हादसे में दो कभी एक साथ तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत की खबर से परिवार गांव सहित वनांचल सहम जाता है. यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।

नशा ले रही है जानें 

सड़क हादसों को लेकर बताया गया कि, अंबागढ़ चौकी, मोहला ,मानपुर विकास खंडों के भीतर एक्सीडेंट में मौत हो जाने के अधिकतर मामले शराब के नशे में चूर होकर वाहन चलाने से हो रही है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक कदम उठाने की जरूरत है। 

एसपी ने भी जाहिर की है चिंता

बीते दिन प्रेस प्रतिनिधियों  से मुलाकात के दौरान जिले के भीतर लगातार सड़क हादसों में हो रही मौतो को लेकर पुलिस कप्तान वाईपी सिंह ने चिंता जाहिर की है पर हादसों को रोकने नींद से जागते हुए थाना प्रभारियों को कदम उठाने की जरूरत है।

5379487