रायपुर l छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे पथरी गांव की बेटी अब देश सेवा करेगी। यहां की दामिनी साहू का चयन CISF ( केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के लिए हुआ है। दामिनी के सम्मान में ग्रामवासियों ने गाजे- बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान सभी ने बेटी की इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
दरअसल, डॉ खूबचंद बघेल की जन्म स्थली ग्राम पथरी में फ्यूचर फाइटर्स टीम के नाम से प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जाता है। टीम के संस्थापक नवल किशोर आडिल सेना की तयारी करने वाले युवाओं को नि: शुल्क प्रशिक्षण देते हैं। दामिनी साहू भी उनमें से एक है जिसका चयन CISF ( केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के लिए हुआ है। दामिनी को उनकी इस उपलब्धि पर ग्रामवासियों ने ख़ुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी। गाजे- बाजे के साथ धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। गांव की बेटी की इस उपलब्धि पर सभी लोग झूम उठे।
इसे भी पढ़ें.....35 हाथियों का दल पहुंचा सीतापुर : खेतों में लगी फसलों को रौंदा
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में शहीद चिरंजीव बघेल की माता कुमारी बाई बघेल, कारगिल योद्धा देवराज दुबे, ईश्वर सिंह आडिल, जीवन लाल वर्मा, मनोज वर्मा, ओमकार वर्मा, विकास बघेल, भोलाराम साहू , निगम प्रसाद आडिल, चोवाराम पाणिग्रही , बोधराम साहू , मनमोहन गुणनिधि समेत गांव के लोगों भारी संख्या में मौजूद रहे।