Logo
जशपुर जिले के व्यवहार न्यायालय परिसर में दो वकीलों में किसी बात को लेकर बार रूम में ही मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्ष पत्थलगांव थाने पहुंचे।  

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव व्यवहार न्यायालय परिसर में दो वकीलों में किसी बात को लेकर बार रूम में ही मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्ष पत्थलगांव थाने पहुंचे और एक- दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, झक्करपुर निवासी एक आदिवासी महिला की जमीन को गैर आदिवासी के नाम पर हो जाने के सबंध में चल रहे प्रकरण के मामले को लेकर दोनों पक्ष के वकील में बार रुम में ही कहासुनी के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद उनके मध्य वरिष्ठ वकीलों द्वारा समझौता कराने का प्रयास किया गया। लेकिन कुछ ही देर बाद दोनों फिर उलझ गए। वकीलों के बीच हुए इस झगड़े से वहां हड़कंप मच गया। बाद में वहां उपस्थित अन्य वकीलों ने बीच बचाव कर उनको अलग कराया गया। इस सम्बन्ध में दोनों ही वकीलों ने एक दुसरे के खिलाफ पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इस मारपीट को लेकर दोनों ही पक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार डनसेना और अधिवक्ता मोहन यादव का सम्बन्धित जमीन को लेकर अपना- अपना दावा है। फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है। 

एक ने दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप 

एक पक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार डनसेना ने पुलिस को बताया कि, अपने प्रकरण की पैरवी करने के लिए पत्थलगांव न्यायालय आया था। उसके द्वारा एसडीएम पत्थलगांव न्यायालय में सलोमी तिग्गा की ओर से अधिकृत होकर धारा 170 (क) / 170 (ख) के तहत् आवेदन पत्र प्रस्तुत करवाकर पक्षकारगण द्वारा पुलिस थाना पत्थलगांव में क्रेता विक्रेता एवं गवाहों के विरुद्ध में रिपोर्ट किया हैं। इसी बात को लेकर बार रुम पत्थलगांव में अधिवक्ता मोहन यादव आया और कहा कि, तुम वकीलों के खिलाफ केस लड़ते हो कहकर उसके साथ मारपीट की है। 

दूसरे ने पहले पर लगाया मारपीट का आरोप 

वहीं दुसरे पक्ष के वकील मोहन यादव ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है कि, वही इसी जमीन से जुड़े मामले में एक आदिवासी महिला सलोमी तिग्गा ने भी पुलिस के समक्ष अपनी रजिस्ट्री की जमीन को एक अन्य ग्रामीण ने सबंधित वकील के साथ मिलकर विवादित करने का आरोप लगाया है। 

एसडीओपी बोले- दोनों की शिकायत पर जांच जारी 

वहीं इस मामले को लेकर पत्थलगांव एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल ने बताया कि, दोनों पक्ष के आवेदन प्राप्त हुए है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

5379487